जिन शरणं जिनालय में मुनि श्री के सानिध्य में प्रथम अभिषेक शांति धारा संपंन..
दमोह। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मंगलवार को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर धर्मशाला से सैकड़ो वर्ष प्राचीन जैन प्रतिमाओ के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर सागर नाका कृषि उपज मंडी स्थित जिन शरणं जिनालय में मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज के सानिध्य एवं मुखारबिंद से सभी जिन प्रतिमाओं की अभिषेक शांति धारा संपन्न हुई। 16 अक्तूबर को याग मण्डल विधान और 17 अक्तूबर को गुरु उपकार महोत्सव और विश्वशांति महायज्ञ के साथ जिनबिम्ब स्थापना होगी।
दमोह
जिले की सकल जैन समाज के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक तथा गौरवशाली था
क्योंकि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो वर्ष प्राचीन
मंदिरों से सैकड़ो वर्ष प्राचीन प्रतिमा जी की अगवानी के साथ इनकी
शोभायात्रा में शामिल होने और अभिषेक शांति धारा पूजन का सौभाग्य श्रवण
जनों को प्राप्त हो रहा था।
आचार्य श्री समय सागर जी
महाराज के आशीर्वाद एवं दमोह में विराजमान मुनि श्री प्रयोग सागर एवं श्री
सुब्रत सागर जी महाराज की प्रेरणा तथा आशीर्वाद से युगल प्रतिष्ठाचार्य
आशीष/ अभिषेक शास्त्री द्वारा की गई पहल के फल स्वरुप करीब दर्जन भर
प्राचीन जैन मंदिरों की अति प्राचीन प्रतिमाओं को शहर के सागर नाका कृषि
उपज मंडी के समीप निर्मित होने वाले श्री जिन शरणं प्राचीन दिगंबर जैन
पंचायती मंदिर मैं स्थापित करने की सहमति सकल समाज से प्राप्त हुई थी।
इस
हेतु श्री पदमचंद जैन के द्वारा प्रदान किए गए भवन में वेदियों का निर्माण
कराकर आज भक्ति भाव के साथ श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर बकैनी, श्री पारसनाथ
जैन मंदिर नोरु तथा श्री अजितनाथ जैन मंदिर राजा पटना के प्राचीन जिन
बिंबो की विधि विधान के साथ स्थापना की गई। इस अवसर पर करीब हजार वर्ष
प्राचीन जिन प्रतिमाओं का प्रथम अभिषेक और शांति धारा करने का सौभाग्य मुनि श्री सुव्रत
सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री
मोतीलाल गोयल, श्री अरविंद इटोरिया, श्री सुरेंद्र सराफ, आरके जैन प्रिंस
जैन, श्री सतीश जैन कल्लन, मीनू संगम, श्री राजेश लेखनी देखनी, श्री सौरभ
गौरव, पत्रकार राजेंद्र अटल सहित अन्य श्रावक परिवारों को प्राप्त हुआ।
प्राचीन जिन प्रतिमाओं के साथ श्रीजी की भव्य शोभायात्रा.. इसके
पूर्व जैन धर्मशाला से प्राचीन प्रतिमाओं के साथ श्री जी की भव्य
शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ढोल बाजों के साथ अश्व सवार महिला मंडल बालिका
मंडल युवा मंडल तथा समाज जन भक्ति भाव के साथ शामिल हुए। पलंदी मंदिर,
घन्टाघर, नसिया मंदिर, राय चौराहा स्टेशन चौराहा तीन गुल्ली होते हुए शोभा
यात्रा कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर कुंडलपुर कमेटी
के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष सिंघई एवं उनकी टीम, दिगंबर जैन पंचायत के
अध्यक्ष सुधीर सिंघई एवं उनकी टीम के अलावा समाज के विभिन्न संगठनों एवं
मंडलों की सहभागिता मौजूदगी रही। इन सबके द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण
करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आयोजन के सूत्रधार
प्रतिष्ठाचार्य अभिषेक आशीष शास्त्री ने बताया कि मुनि श्री सुव्रत सागर जी
के सानिध्य में 16 अक्तूबर को याग
मण्डल विधान और 17 अक्तूबर को गुरु उपकार महोत्सव और विश्वशांति महायज्ञ के
साथ जिनबिम्ब स्थापना होगी। मुनि श्री के प्रवचन होंगे और आहारचार्य भी यही
से संपन्न होगी। रात्रि में प्रतिदिन महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
सकल जैन समाज से आयोजनों में शमिलों का धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है
वहीं आगामी दिनों में अन्य ग्रामीण मंदिरों से प्राचीन प्रतिमाओं का आगमन
एवं स्थापना का कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा। आज के आयोजन को सफल बनाने
में सकल जैन समाज के साथ सागर नाका की जैन समाज का विशेष योगदान रहा।
0 Comments