01 नवम्बर की शाम कीर्ति स्तंभ पर दीपोत्सव रंगोली..
दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह 01 नवम्बर 2024 को आयोजित किये जाने की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 03 नवम्बर को शाम 04 बजे से कलेक्टर कार्यालय दमोह के प्रांगण में किया जायेगा। जिसमें सभी कार्यालय प्रमुख तथा उनके अधीनस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहेंगे।
जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजन डाक्यूमेंट 2030 तथा दमोह की सांस्कृतिक विरासत पुस्तक का विमोचन होगा जिसका संपूर्ण दायित्व प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन का होगा। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण तथा सलामी की संपूर्ण व्यवस्था पुलिस विभाग की होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आर्गेनिक हॉट का आयोजन किया जायेगा जिसका संपूर्ण दायित्व उपसंचालक कृषि तथा किसान कल्याण विभाग दमोह का होगा जो अन्य विभागों से समन्वय कर आर्गेनिक हाट का आयोजन करायेगे।
उन्होंने कहा जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण स्कूल शिक्षा विभाग दमोह द्वारा किया जायेगा। जिला स्तर पर 01 नवम्बर 2024 को शाम 6 बजे कीर्ति स्तंभ पर दीपोत्सव रंगोली एवं मध्यप्रदेश गान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम सभी विकासंखण्ड मुख्यालयों पर भी आयोजित किये जायें। दीपोत्सव कार्यक्रम में लगने वाले दीपकों का क्रय स्व.सहायता समूह से ही किया जाये। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी महिला बाल विकास विभाग दमोह जनअभियान परिषद आजीविका मिशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त जिला दमोह तथा समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा की जायेगी।जिला स्तर पर 02 नवम्बर 2024 को शाम 5 बजे बेलाताल में दीपोत्सव रंगोली एवं मध्यप्रदेश गान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में लगने वाले दीपकों का क्रय स्व. सहायता समूह से ही किया जायें। जिले की सभी गौशालाओं में गोर्वधन पूजा का आयोजन 02 नवम्बर 2024 को किया जायेगाए जिला स्तरीय कार्यक्रम एकलव्य गौशाला ग्राम कौरासा में प्रातरू 11 बजे से किया जायेगा। जिला स्तर पर 03 नवम्बर 2024 को प्रात 08 बजे निर्माण श्रमिकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यवाही श्रम पदाधिकारी जनअभियान परिषद द्वारा की जायेगी 01 नवम्बर 2024 को घंटाघर पर रोशनी की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जायेगी।जिले का पहला 70 प्लस वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.. दमोह। प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड अंतर्गत जिले का पहला 70 प्लस उम्र के वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उक्त कार्ड दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने हितग्राही को वितरित किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित को जिले का 70 साल से अधिक आयु वर्ग का प्रथम आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
जिला मजिस्ट्रेट ने एक अपराधी पर की जिला बदर कार्यवाही.. दमोह। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक बुद्दन उर्फ भूपेन्द्र पिता हल्ले उर्फ झुन्नीलाल साहू निवासी वार्ड नं.05 थाना पथरिया को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर से आगामी 06 माह अर्थात 180 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित ;जिला बदरद्ध कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चला जाये एवं अपने आचरण में सुधार करे।जिला बदर की अवधि में अनावेदक को केवल अपने विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगी परंतु इसके पूर्व अनावेदक को संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।
0 Comments