Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नदी किनारे नग्न अवस्था में अज्ञात शव मिलने से सनसनी.. तारादेही थाना पुलिस पतासाजी में जुटी.. इधर दमोह में 08 ई रिक्शा जब्त, 02 डम्पर पर हुई चालानी कार्यवाही

 खमतरा के पास से गुजरी धूबा नदी किनारे मिली लाश 

दमोह। जिले के तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमतरा ग्राम के पास निकली धूबा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की नदी किनारे सड़ी-गली अवस्था में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा  जहा नदी में पड़ी लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तेंदूखेड़ा भेजा गया है।


तारादेही पुलिस अज्ञात लाश के बारे पता करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे ग्राम पंचायत झमरा के ग्राम खमतरा का कोटवार नदी में नहाने के लिए गया था जहां उसने नदी में एक नग्न अवस्था में एक व्यक्ति की सड़ी गली-गली अवस्था में लाश को देखा जिसकी सूचना कोटवार द्वारा तारादेही पुलिस और ग्राम पंचायत के सरपंच को दी गई सूचना मिलते ही तारादेही पुलिस मौके पर पहुंची वही नदी में मिली लाश की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो आसपास के  लोग भी नदी किनारे पहुंचे लगे।

वहीं घटना के संबंध में तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि लाश 10 से 15 दिन पुरानी है जो पूरी तरह से सड़-गल चुकी है और शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी उम्र 50 से 55 वर्ष हो सकती है जो नदी में नहाते समय बह गया होगा और नदी में तेज बहाव के कारण यहां आकर लाश नदी किनारे थम गई होगी। तारादेही थाना क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में पुलिस ने संपर्क किया है और महाराजपुर थाने में भी संपर्क किया था और पता किया है कि कोई नदी में गुम इंसान का मामला दर्ज तो नहीं है। वहीं नदी किनारे ओर आसपास से लगे ग्रामों में भी पुलिस पता कर रही है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर नदी किनारे मिला अज्ञात लाश को तारादेही क्षेत्र में कहीं आउट जगह पर गड्डा खोदकर गड़वा दिया जाएगा वहीं अगर लाश की पहचान होती है तो शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। विशाल रजक की खबर

08 ई रिक्शा जब्त 02 डम्पर पर हुई चालानी कार्यवाही


दमोह।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इस सम्बंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया आज 08 ई रिक्शा की जब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया 02 डम्पर  चालानी कार्यवाही की गई हैं। इस प्रकार से कुल 26 हजार की वसूले गए हैं। साथ मोटर साइकिल के हेलमेट भी चेक किये गए।

Post a Comment

0 Comments