तहसीलदार नायब तहसीलदार कलम बंद हड़ताल पर
दमोह। मप्र राजस्व अधिकारी (क.प्रशासनिक सेवा संघ) के बैनर तले और प्रांत अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल तहसीलदार, महासचिव प्रवत्ता अवनीश मिश्रा तहसीलदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजस्व मंत्री मप्र के नाम कलेक्टर दमोह श्री कोचर को 10 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
हरि सिंह धुर्वे तत्कालीन
तहसीलदार पीठासीन अधिकारी आधारताल जिला जबलपुर के विरुद्ध निजी भूमि के
राजस्व न्यायालय के नामांतरण प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई
एफआईआर अपास्त किए जाने के संबंध में करीब 10 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन
सौंपा गया।
ज्ञापन में तहसीलदार मोहित जैन दमोह, तहसीलदार रॉबिन जैन बटियागढ,
तहसीलदार तहसीलदार डॉक्टर विवेक व्यास जबेरा, तहसीलदार बिंदेस पांडे
पथरिया, तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी,
नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, तहसीलदार अटल बिहारी, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता,
तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा, तेंदूखेड़ा तहसीलदार सोनम पांडे, तहसीलदार
दीपमाला, तहसीलदार मानसी अग्रवाल, तहसीलदार राजेश साहू और भी तहसीलदार
मौजूद रहे।
रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव बैठक आज दोनों मंत्री सांसद विधायक होगे शामिल
दमोह। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज 19 सितम्बर को दोपहर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमा देवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता गौरव पटेल की गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई हैं।
इस आयोजित बैठक में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव 2024 जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में राशि के व्यय पर चर्चा राजस्व शिविरों का आयोजन रोजगार मेलों का आयोजन स्वच्छता ही सेवा ;ग्रामीण शहरी अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे एवं राहत वितरण खाद.बीज आदान व्यवस्था पर चर्चाए निराश्रित गौवंश के सबंध में कार्यवाही प्रधानमंत्री आवास ;ग्रामीण शहरी बिजली विभाग सड़क परियोजना जल जीवन मिशन एवं सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति पर चर्चा एवं मॉडल आंगनबाड़ियों के निर्माण पर चर्चा सबंधी विषयों पर बैठक में चर्चा होगी।
ब्लेक स्पॉट में आज होगा पौधारोपण.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ने कहा आज 19 सितम्बर को मंत्रीगण विधायक और सांसद यहाँ आ रहे है। आज दोपहर मीटिंग्स है आज यहाँ पर दोपहर 12 30 बजे कलेक्ट्रेट ग्राउंड पर सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी जिसमें लगभग 300 से 400 की संख्या में कर्मचारी उपस्थित होंगे। स्वच्छता कर्मियों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाएगा और कुछ हितलाभ वितरित किए जाएंगे। कुछ लोग जो सफाई में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उन लोगों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया यहाँ पर वृक्षारोपण किया जायेगा जो ब्लैक स्पॉट था उसको पूरा क्लीन करा रहे हैं और वहाँ पर पूरी साफ.सफाई के साथ एक नई व्यवस्था आज प्रारंभ हो जाएगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने जनता से आग्रह करते हुये कहा कि जब तक जनता इससे नहीं जुड़ेंगीए यह माहौल सार्थक नहीं हो पाएगा। जल्द ही आगे बढ़कर हर एक वार्ड में नालों की सफाई का अभियान भी शुरू किया जायेगाए जो कि यहां की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी प्रकार सभी विकासखंडों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के काम तेजी से चलाए जाएंगेए कॉलोनी.कॉलोनी तक जाएंगे सभी प्रकार के संगठनों से इसमें चर्चा करेंगे और आगे अगले हफ्ते संडे को जिला अस्पताल की सफाई का एक बड़ा कार्यक्रम रखने का प्लान है। इस प्रकार से कई सारी इवेंट्स इस कार्यक्रम के दौरान होंगें और हम इसको लगातार जारी रखेंगे ताकि हम दमोह को स्वच्छता के क्षेत्र में एक अग्रणी जिले के रूप में स्थापित कर सके।
दमोह। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज 19 सितम्बर को दोपहर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमा देवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता गौरव पटेल की गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई हैं।
इस आयोजित बैठक में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव 2024 जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में राशि के व्यय पर चर्चा राजस्व शिविरों का आयोजन रोजगार मेलों का आयोजन स्वच्छता ही सेवा ;ग्रामीण शहरी अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे एवं राहत वितरण खाद.बीज आदान व्यवस्था पर चर्चाए निराश्रित गौवंश के सबंध में कार्यवाही प्रधानमंत्री आवास ;ग्रामीण शहरी बिजली विभाग सड़क परियोजना जल जीवन मिशन एवं सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति पर चर्चा एवं मॉडल आंगनबाड़ियों के निर्माण पर चर्चा सबंधी विषयों पर बैठक में चर्चा होगी।
ब्लेक स्पॉट में आज होगा पौधारोपण.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ने कहा आज 19 सितम्बर को मंत्रीगण विधायक और सांसद यहाँ आ रहे है। आज दोपहर मीटिंग्स है आज यहाँ पर दोपहर 12 30 बजे कलेक्ट्रेट ग्राउंड पर सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी जिसमें लगभग 300 से 400 की संख्या में कर्मचारी उपस्थित होंगे। स्वच्छता कर्मियों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाएगा और कुछ हितलाभ वितरित किए जाएंगे। कुछ लोग जो सफाई में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उन लोगों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया यहाँ पर वृक्षारोपण किया जायेगा जो ब्लैक स्पॉट था उसको पूरा क्लीन करा रहे हैं और वहाँ पर पूरी साफ.सफाई के साथ एक नई व्यवस्था आज प्रारंभ हो जाएगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने जनता से आग्रह करते हुये कहा कि जब तक जनता इससे नहीं जुड़ेंगीए यह माहौल सार्थक नहीं हो पाएगा। जल्द ही आगे बढ़कर हर एक वार्ड में नालों की सफाई का अभियान भी शुरू किया जायेगाए जो कि यहां की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी प्रकार सभी विकासखंडों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के काम तेजी से चलाए जाएंगेए कॉलोनी.कॉलोनी तक जाएंगे सभी प्रकार के संगठनों से इसमें चर्चा करेंगे और आगे अगले हफ्ते संडे को जिला अस्पताल की सफाई का एक बड़ा कार्यक्रम रखने का प्लान है। इस प्रकार से कई सारी इवेंट्स इस कार्यक्रम के दौरान होंगें और हम इसको लगातार जारी रखेंगे ताकि हम दमोह को स्वच्छता के क्षेत्र में एक अग्रणी जिले के रूप में स्थापित कर सके।
0 Comments