Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मध्यप्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक दमोह जिले के सिग्रामपुर में होगी.. राज्यमंत्री श्री लोधी ने सिंग्रामपुर पहुंचकर कैबिनेट बैठक स्थल का जायजा लिया..

राज्यमंत्री श्री लोधी ने सिंग्रामपुर पहुंचकर कैबिनेट बैठक स्थल का जायजा लिया

दमोह। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की अगली कैबिनेट बैठक 5 अक्टूबर को होनी है, वह रानी दुर्गावती जी के नाम पर समर्पित कर रहे हैं, सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती जी का कार्य क्षेत्र रहा है सिंगौरगढ़ का किला भी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है, सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि जबेरा विधानसभा के सिंग्रामपुर में कैबिनेट होने जा रही है।

यह बात आज प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में स्थल निरीक्षण के दौरान कही। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी पुलिस श्री ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे। 

राज्यमंत्री श्री लोधी ने सिंग्रामपुर में खेल मैदान, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल, गुबरा में हैली पेड स्थल सहित अन्य स्थानो का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

Post a Comment

0 Comments