Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

झलौन तालाब की मेड़ से जल रिसाव से मचा हड़कंप.. तालाब फटने की आशंका से ग्रामीण भयभीत.. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया..

झलौन तालाब की मेड से पानी रिसाव से हड़कंप..

दमोह। तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत झलौन एवं मगदूपुरा के बीच में स्टेट हाईवे 15 से लगा हुआ लगभग 80 वर्ष पुराने तालाब में मगदूपुरा ग्राम की ओर लीकेज हो जाने से अफरा तफरी का माहौल मच गया। दोपहर में ग्रामीणों ने तालाब की मेड़ से पानी निकलते देखा तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियों को देखकर तुरंत ही एसडीएम अविनाश रावत, जनपद सीईओ मनीष बागरी, नायब तहसीलदार चंद्रषेखर शिल्पी केअलावा सरपंच मौके पर पहुंचे।

 एसडीएम ने तुरंत ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। तालाब में जिस जगह से पानी का रिसाव हो रहा हैं उसका लीकेज तालाब में कहां से हो रहा हैं तलाश की जा रही हैं झलौन तालाब लगभग 15 हेक्टेयर में बना हुआ हैं लगभग 110 हेक्टेयर सिंचाई की क्षमता हैं तालाब में जिस जगह से पानी का रिसाव हो रहा लेकिन रिसाव से पानी कम मात्रा में आ रहा हैं। 

ग्रामीणों प्रताप पटैल, केसर साहू, अशोक साहू, देवी पटैल, राकेष जैन, चंद्रप्रताप, मुकेष जैन आदि ने बताया कि तालाब में बेशरम एवं विघानाषन की झाडिया बहुत अधिक हैं जिनकी जडे तालाब की बाउंड्री में समाहित हैं जिसकी साफ सफाई के लिए कई बार कहा गया हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। 

लगभग 25 वर्ष पूर्व सन् 1999 में यही तालाब फट गया था जिसका संपूर्ण पानी मगदुपुरा ग्राम में घुस गया था जिससे संपूर्ण ग्राम जलमग्न हो गया था साथ ही फसलें बर्बाद हो गई ग्राम के लोग बाहर हो गए थे। अगर तालाब फटता हैं तो मगदुपुरा ग्राम में तालाब का पानी फिर जाएंगा। हालांकि प्रशासन अमला नजर बनाए हुए हैं।

एसडीएम अविनाश रावत ने कहा कि सिंचाई विभाग के एसडीओ, उपयंत्री सभी मौके पर पहुंचकर लीकेज को बंद कराने के लिए प्रयासरत हैं। लीकेज से 1 इंच पानी आ रहा हैं मिट्टी नहीं आ रही हैं। ऐसी चिंता की कोई बात नहीं हैं। प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments