Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

गुमनाम सेनानी जिला अस्पताल दमोह के प्रथम दानदाता.. सिंघई रघुवर प्रसाद की पुत्रवधू, रतनचंद जैन की धर्मपत्नी, पत्रकार राजेंद्र अटल की माता जी स्व.राजकुमारी जैन को सर्व समाज से श्रद्धांजलि..

स्व. राजकुमारी जैन को सर्व समाज की श्रद्धांजलि

दमोह। आजादी की लड़ाई के गुमनाम सेनानी वीर क्रांतिकारी जिला अस्पताल दमोह के प्रथम दानदाता स्वर्गीय रघुवर प्रसाद सिंघई की पुत्रवधू तथा समाजसेवी स्वर्गीय रत्नचंद जैन की धर्मपत्नी पत्रकार राजेंद्र अटल एवं राजेश जैन की माता जी श्रीमति राज कुमारी जैन का विगत दिवस निधन हो जाने पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने शामिल होकर अपनी विनयांजलि पुष्पांजलि अर्पित की।
स्थानीय पारस पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ परिजनों द्वारा स्वर्गीय राजकुमारी जैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।  सर्वप्रथम मंगलाचरण अखिलेश पंडित जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने माता जी को विनयांजलि अर्पित की। 
इसी कड़ी में वरिष्ठ समाज से भी श्री संतोष भारती, गुलजारी लाल जैन, वैश्य महा सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनु मिश्रा एवं श्रीमती मालती असाटी, सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा, कुंडलपुर कमेटी एवं औषधालय समिति के पदाधिकारी अनिल गुड्डू सिंघई, सोनू जैन नेता, आलोक पलन्दी, विपिन जैन, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रतन चंद्र जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री मानक पटेल, बांदकपुर सरपंच सुनील डबोल्या, कुंडलपुर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, पूर्व कोषाध्यक्ष चंद्रकुमार खजरी, शैलेन्द्र मयूर, सावन सिल्वर, महेंद्र मुंशी चौधरी मन्दिर, नन्हे मंदिर के अध्यक्ष नवीन निराला महामंत्री रानू पारस, शैलेंद्र बजाज, सुनील बड़े राय, संजय बड़े,  राजेश हिनौती, महेंद्र करुणा, सौरभ खजरी, गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शक्ति, अमरदीप लालू, रानू मंगलम, राकेश पलन्दी पारसमणि, भाई जी मंदिर के अध्यक्ष पवन जैन चश्मा, राजा बजाज, संजय बजाज, भुट्टे बजाज सहित जैन समाज के अनेक प्रमुख जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन जिनेन्द्र उस्ताद ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री श्री सतीश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन बांदकपुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी एवं संजय गौतम, समाजसेवी कैलाश शैलार, सुधीर विद्यार्थी, राहुल जैन, सत्येंद्र साहू, मानव बजाज, संजय सेठ, सोनू टण्डन, मोंटी रैकवार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन मिश्रा, पार्षद कपिल सोनी राजा रौतेला, पूर्व पार्षद श्रेयांश लहरी, आशीष नेमा एवं विवेक अग्रवाल, विनोद जैन, सुनील मिश्रा, राजीव जैन, संदीप दुबे, संजू टण्डन सहित भाजपा कांग्रेस के नेताओं, अनेक समाजसेवी जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 
मीडिया परिवार से वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण सिंह ठाकुर, श्री नरेन्द्र दुबे, श्री नारायण त्रिपाठी, महेंद्र जैन सोमखेड़ा, आशीष तूफान, आजम खान, मनोहर शर्मा, संजय सरवरिया, निजाम खान, धर्मेश पांडे, मनोज जैन हितवाद, जितेंद परिहार, संवेद जैन, तनुज पाराशर, संदीप पाठक, वैभव नायक, अजित सिंह राजपूत, अर्पित बड़कुल तेंदूखेड़ा, रवि प्रियदर्शन, अभिषेक जैन, अखिलेश ठाकुर, जमना चौबे, धीरज अहिरवार, कृष्णा सोनी, राहुल एवं निपुण जैन बांदकपुर, अभिजीत जैन, आयुष जैन सहित अनेक पत्रकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments