Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सागर नाका चौकी के सामने बस ने हंड्रेड डायल को टक्कर मारी, इधर समन्ना हादसे में 9 वी मौत.. परिवहन व यातायात विभाग ने सुबह से दर्जन भर वाहनों पर कार्रवाई की..

 चौकी के सामने बस ने हंड्रेड डायल को टक्कर मारी

दमोह। समन्ना क्षेत्र में मंगलवार को हुई भीषण ट्रक ऑटो भिड़ंत में घायल एक और मासूम मोहित पिता राकेश गुप्ता की जबलपुर में मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 9 हो गई है वही इस बड़े हादसे के लिए एक हद तक जिम्मेदार परिवहन विभाग के अधिकारी अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए बुधवार सुबह से चालानी कार्रवाई में जुट गए हैं। इधर सुबह से एक तेज रफ्तार बस 100 डायल को टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

देहात थाना अंतर्गत समन्ना क्षेत्र में मंगलवार को हुई भीषण दुर्घटना में 9 निर्दोष लोगों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था कि देहात थाना के ही सागर नाका चौकी के सामने एक बस ने हंड्रेड डायल गाड़ी को सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। 

बाद में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी तथा यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को मौके पर पहुचे तथा बस को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 100 डायल एफ आरबी 13 को टक्कर मारने वाली बस क्रमांक एमपी 21 पी 0786 छतरपुर से जबलपुर चलती है। इस घटनाक्रम की खबर से सनसनी के हालत बने रहे। परिवहन तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मामले को हल्के में लेते दबाने की कोशिश करते रहे।

 सुबह से 12 वाहन जप्त कर चालानी कार्रवाई हुई..

दमोह। समन्ना सड़क हादसे में ऑटो सवार दस में से 9 लोगो की मौत हो जाने के बाद मुख्यमंत्री की कोप दृष्टि से बचने के लिए जिले में परिवहन और यातायात विभाग वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही की मुहिम में जुट गया है। हादसे के तत्काल बाद जिला परिवहन अधिकारी तीन माह में की गई कार्रवाई की जानकारी परिवहन आयुक्त को भेजकर व सोशल मीडिया पर भी इसको प्रचारित करके सक्रियता दर्शाने की कोशिश करते दिखे। 

इधर बुधवर को सुबह से दर्जन भर वाहनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी को सोशल मीडिया पर इस तरह से प्रचारित किया जता रहा मानो कोई अहसान किया जा रहा हो। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आज सुबह से अभी तक 12 वाहन जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई है और यातायात थाने में रखा गया है। इसमें 11ऑटो और एक स्कूली वैन शामिल है।
कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग से जिला परिवहन विभाग दमोह द्वारा ओवरलोडिंग, बिना परमिट, फिटनेस, बीमा  के संचालित वाहनों यथा मालयान में सवारी ले जाने एवं अन्य मोटरयान में नियमो अधिनियमों के उल्लंघन करने पर तीन माह में 69 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 14 लाख से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

कुल मिलाकर समन्ना में हुए बड़े हादसे के बाद जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक प्रभारी पर मुख्यमंत्री की कार्यवाही की गाज गिरने की आशंका से इनके दलाल जहां सोशल मीडिया पर बचाव में सक्रिय हो गए हैं वही पिछले तीन माह का लेखा-जोखा भी प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन यह बताने की जरूरत नहीं समझी जा रही है कि जिले भर में पिछले तीन माह में कितने सड़क हादसे हुए तथा इनमें कितने निर्दोष लोगों की जान गई। वही लगातार हादसों के बाद भी मालवाहक तथा ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी के भरने पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग सका..

Post a Comment

0 Comments