Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर रोड पर सड़क पर मवेशियों का डेरा फिर बना हादसे की बजह.. भेड़ाघाट से खारी विसर्जन करके लौट रहे लोधी परिवार की गाड़ी मवेशियों को बचाने में पलटी. दो दर्जन घायल, 6 जबलपुर रेफर

वाहन पलटने से दो दर्जन घायल, 6 जबलपुर रेफर 

दमोह। मुख्य सड़क मार्गों पर मवेशियों का जमावड़ा लगातार हादसो की वजह बन रहा है। सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाकर निश्चित स्थान पर भेजने की जिम्मेदारी ग्रामीण प्रतिनिधियों को सौपे जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही है। ताजा हादसा एक बार फिर तेंदूखेड़ा पाटन मार्ग पर नरगुवा घाट पर हुआ है। जहा मवेशियों को बचाने के चक्कर में 407 वाहन पलट गया और इसमें सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से आधा दर्जन को हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र के कनिया घाट पटी से लोधी परिवार के लोग खारी विसर्जन करने 407 वाहन से भेड़ाघाट गए थे। जहा से लौटते समय तेंदूखेड़ा के समीप नरगुवा घाट पर बीच सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी मंगलवार शाम 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई।  घटना की जानकारी मिलते ही 108 वाहन के पायलट सुखदेव बेन ओर डाक्टर संदीप ठाकुर मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

 घायल हुए लोगों ने बताया गया वह खारी के फूल नर्मदा जी में विर्सजित करके वापस अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में सड़क पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।  407 वाहन घाट की ढलान पर था वही अचानक से सामने बस आ गई और जंगल से दौड़ते हुए दर्जन भर मवेशियों सामने आ जाने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा।

हादसे में यह हुए घायल-  हादसे में दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से पंचम सिंह पिता प्रताप सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष गिरधारी सिंह पिता भूरे सींग लोधी उम्र 55 वर्ष टेक सींग पिता मोहन लोधी उम्र 42 वर्ष कुंदन पिता लोटन सिंह लोधी उम्र 44 वर्ष गुलाब सिंह पिता झल्लू सींग लोधी उम्र 56 वर्ष नरेंद्र पिता शिवराज सिंह लोधी उम्र 30 वर्ष देशराज पिता शिव सींग लोधी उम्र 60 वर्ष करन सिंह उम्र 40 वर्ष

तेजी सिंह पिता हाकम सिंह उम्र 22 वर्ष अभिषेक पिता शिवराज सिंह लोधी उम्र 18 वर्ष होने सींग पिता लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 58  वर्ष संढू सींग पिता सूरज सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष भवभूति पिता गौरी सींग लोधी उम्र 40 वर्ष नन्हे सींग पिता गनपत सिंह उम्र 60 वर्ष निरपत पिता लक्ष्मण सींग लोधी उम्र 60 वर्ष दिनेश पिता लेखन सींग उम्र 20 वर्ष लेखन पिता मानक सींग लोधी उम्र 42 वर्ष सीताराम पिता रुपसींग लोधी उम्र 61 वर्ष हल्ले भाई पिता गोपाल सिंह लोधी उम्र 37 वर्ष साहिल पिता लखन सिंह लोधी उम्र 10 वर्ष मोहित पिता डेलन सिंह लोधी उम्र 6 वर्ष रतन पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष प्रेम सींग पिता तरबर सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष जालम पिता भूरे सींग लोधी उम्र 37 वर्ष माधव पिता राम सींग लोधी उम्र 45 वर्ष देवी सींग पिता जीवन सिंह लोधी उम्र 26 वर्ष इस हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जिसमें से 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है 

यह हुए जबलपुर रेफर.. इस हादसे में 6 लोगों को गंभीर चोटें आने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जिसमें प्रेम सींग लोधी अभिषेक सिंह लोधी करन सिंह लोधी नरेंद्र सिंह लोधी सीताराम सिंह लोधी नन्हे सिंह लोधी को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है क्योंकि उन्हें अंदरुनी ओर गंभीर चोटें आई हैं।

रात में अन्य हादसे का बना अंदेशा.. लोगों का कहना है अगर रात भर 407 बीच सड़क पर पलटा हुआ पड़ा रहा तो रात में और हादसे होने का डर है क्योंकि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर जबलपुर पाटन तरफ से आने वाले वाहन ढलान होने के कारण तेज रफ्तार मैं होते हैं।

इधर तेन्दूखेड़ा तरफ से भी जबलपुर पाटन तरफ जाने वाले वाहन भी घाट के चक्कर में रफ्तार होते हैं जिसके कारण दोनों तरफ वाहन में रफ्तार होने के कारण अचानक से सड़क पर पलटे 407 वाहन से हादसे का डर बना हुआ है क्योंकि रात के वक्त वाहनों की रफ्तार से पूर्व में भी इस तरह के कई हादसे यहां पर हो चुके हैं। विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments