Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

ड्रिंक एंड ड्राइव तहत एक पिकअप और दो ट्रक जप्त, दो ओेवरलोड बसों पर 23 हजार रुपए का चालान.. इधर जन सहयोग से पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया श्रमदान..

ड्रिंक एंड ड्राइव तहत एक पिकअप और दो ट्रक जप्त 

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज सागर नाका पर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही हैं।

शाम 06 बजे तक एक पिकअप वाहन और दो ट्रक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जप्त किए गए हैं इन्हें थाने में भेजा गया हैं। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। यह भी बताया है कि आज दो ओवरलोड बस का चालान किया गया हैं इसमें 01 बस का 10 हजार और दूसरी बस का 13 हजार रुपए का चालान किया गया हैं। यह कार्रवाई सतत चलेगी।

जनसहयोग से पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान..
दमोह। जिले में लगातार स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह चिन्हित स्थलों पर सफाई का कार्य जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजनों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने अपनी सहभागिता की।

तहसीलदार मोहित जैन ने कहा जनप्रतिनिधि और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में दमोह के स्वैच्छिक संगठन और समाजसेवी संगठन प्रत्येक रविवार को किसी एक संस्था या सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता का विशेष अभियान के तहत अनेक स्थानों पर साफ.सफाई का कार्य किया हैं जैसे कि बेलाताल का तालाब दमोह के लिए बहुत अच्छा उदाहरण है। इसी प्रकार आज पुरानी कलेक्ट्रेट में प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के माध्यम से स्वच्छता का अभियान कार्यक्रम आयोजित कर यहां के परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया गया हैं।
सुनील पांडे ने कहा स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी संबंध में आज जिला अधिवक्ता संघ की तरफ से पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें शासकीय अमला स्वयंसेवी संस्थाएं भी मौजूद रहे सभी का अच्छा सहयोग रहा। महेश पटेल ने कहा निश्चित रूप से यह दमोह के लिए बहुत अच्छी पहल है इससे दमोह स्वच्छ और स्वस्थ होगा।
समाजसेवी मोंटी रैकवार ने कहा सांसद विधायक एवं कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में दमोह के सभी सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा दमोह शहर को स्वच्छ और साफ बनाने पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कृष्णा पटेल ने कहा आज 17वे सप्ताह में सभी ने पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया है। सभी सामाजिक और स्वैच्छिक संगठन के लोग सरकार और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments