शिवाजी और गवर्नमेंट स्कूल के पूर्व छात्रों का मिलन व गुरुजन सम्मान आयोजित..
दमोह। 1976-77 में 11वीं कक्षा पास हुए शिवाजी स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्रों ने मिलाप कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया। श्री एस.सी. राय, राधिका प्रसाद कुरेरिया, अब्दुल रज्जाक कुरेशी, श्याम सुंदर शुक्ला का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर असाटी ने किया। 2 दिवसीय, मिलाप कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, पन्ना, रहली, किशुनगंज से आये पूर्व छात्रों ने स्कूल जाकर पुराने दिनों की याद ताजा की।
गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा के आमंत्रण पर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजन में त्रयम्बक सप्रे, हरी पालीवाल,अनुज टंडन, वीरेंद्र रतले, प्रवीण भाई पंड्या, डॉ गिरीश जैन, डॉ आई के पटेल, मनोज टंडन,राजेश दुबे, प्रभू पोतदार, की विशेष भूमिका रही।
0 Comments