Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.. सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति, सम्मान, प्रदर्शनी अवलोकन, मध्यान्ह भोज, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए

प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने किया ध्वजारोहण

दमोह। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।        

प्रभारी मंत्री श्री रावत ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री हेमंत बरहैया के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति का जयघोष किया। प्रभारी मंत्री श्री रावत ने परेड उपरांत बल कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

समारोह में परेड कमांडर हेमंत बरहैया एवं द्वितीय परेड कमांडर अभिनव साहू के नेतृत्व में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें विशेष पुलिस बल सशस्त्र पुलिस बल पुलिस बल महिला जिला पुलिस बल होमगार्ड बल आपदा प्रबंधन दल एनसीसी सीनियर एनसीसी जूनियर स्काऊट दल गाईड दल शौर्यदल की टुकड़ियों ने भाग लिया। साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट में सहभागिता की।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री रावत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।  इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों और पूर्व सैनिको का प्रभारी मंत्री श्री रावत सांसद श्री लोधी और विधायक श्री मलैया द्वारा शाल श्रीफल और माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इसी अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्वाईल हेल्थ कार्ड हीरा सिंह ग्राम बिजौरा लाड़ली लक्ष्मी योजना तहत सुहावी खरे को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र पशुपालन एवं डेयरी विभाग के तहत गौ सेवक राजेन्द्र पटैल ग्राम सतपारा और अनीता रैकवार को आयुष्मान कार्ड दिया गया। साथ ही छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सुनीता लोधी एवं समूह की अन्य लाड़ली बहनों ने समारोह स्थल मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रावत को राखी बांधी।

मुख्य समारोह में प्रिंसिपल जिला न्यायधीश आनंद कुमार तिवारी के साथ अन्य न्यायधीशगण दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह भाव सिंह मासाब कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा वन मण्डलाधिकारी एम एस उइके अपर कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम दमोह आर एल बागरी विद्या सागर पांडे संजय सेन रमन खत्री संजय यादव पूर्व नपाध्यक्ष मालती असाटी शिखा जैन वर्षा रैकवार रितु पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पंचायत प्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक छात्र छात्राए अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आलोक सोनवलकर विपिन चौबे और सुनील जैन वेजिटेरियन ने किया।

सांस्कृति कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति.. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । नवोदय विद्यालय हटा विश्वनाथ राव इंग्लिश मीडियम स्कूल बकायन और सीएम राईज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा के छात्र.छात्राओं द्वारा आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसका मौजूद अतिथियो और आमजनों ने खूब सराहा। प्रभारी मंत्री श्री रावत ने मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों.कर्मचारियों को सम्मानित किया।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का किया अवलोकन.. दमोह में 78 वे स्वतंत्रता दिवस  पर तहसील ग्राउंड पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत ने किया। एलडीएम नरेन्द्र सोनी ने प्रदर्शनी के सबंध में बताया भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 अगस्त 1947 को विस्थापन के समय जिन लोगों ने यातनाएं झेली है जिनके चित्र उपलब्ध हैं उनकी प्रदर्शनी दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक विभिन्न स्थानों पर  लगाई गई।
विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया..  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा मेले में कृषि सहित अन्य विभागो द्वारा जिले में आयोजित मुख्य समारोह में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग श्री अन्न जैसे कोदो कुटकी रागी का महत्व प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत घन जीवामृत एवं ड्रोन के बारे में बताया गया। साथ ही प्रदर्शनी में सुपर सीडर को भी कृषि अभियांत्रिकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 

उप यंत्री कृषि शहला कुरेशी द्वारा बताया गया की सुपर सीडर का उपयोग कृषक बंधु बिना किसी खेत की जुताई के सीधे बुवाई कर सकते हैं ससे नरवाई भी नहीं जलानी पड़ती है खड़ी नरवाई में भी खेत की बुवाई की जा सकती है जिससे मृदा की उर्वरता बढ़ती है एवं लागत भी कम आती हैं
 इसी अवसर पर उद्यानिकी एन आर एल एम स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया
ग्राम बिजौरा तहसील जबेरा के कृषक हीरा सिंह को नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतगर्त संपूर्णता अभियान के तहत प्रभारी मंत्री द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया

तिरंगा मेला क्रांतिकारी और वीरांगनाओं की चित्र प्रदर्शनी अवलोकन किया.. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर जी के मार्गदर्शन में तिरंगा मेले का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह से संबद्ध संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वतंत्रता महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रमों के तहत चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, काव्य संगोष्ठी, तिरंगा यात्रा सहित अनेक कार्यक्रमों को आज वीर क्रांतिकारियो और महान वीरांगनाओं की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया..

 चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए दमोह जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए वीर क्रांतिकारियो और महान वीरांगनाओं को नमन किया। इस अवसर पर दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री कुरैशी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, संस्था की ओर से सीतेश जैन, रोहित जैन, समीर जैन, नितिन राजपूत, रामसेवक लोधी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री ने हिरदेपुर में मध्यान्ह भोज छात्रों के साथ किया.. दमोह जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत आज ग्राम हिरदेपुर में आयोजित मध्यान्ह भोज कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली छात्राओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मध्यान्ह भोज लिया। श्री रावत ने आज एक पेड माँ के नाम के तहत तहसील दमयंती नगर में अशोक का पौधा रोपण किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री राम निवास रावत.. दमोह जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत रक्षा मंच दमोह द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा एवं भारत माता की महाआरती में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा गांधी चौक दमोह से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पुरानी नगर पालिका टाउन हॉल परिसर में समापन किया गया। रैली में सांसद राहुल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी खासतौर पर साथ में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments