Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

हटा में लाखो का सट्टा पकड़कर 26 सटोरियों की पैदल परेड.. 4 लाख 90 हजार नकद, 3 बाइक, 20 एंड्रॉयड एवं 10 कीपेड मोबाइल जब्त.. इधर कुम्हारी चीलघाट के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत..

लाखो का सट्टा पकड़कर 26 पर पुलिस कार्यवाही

दमोह। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अवैध  सट्टा के कारोबार में लिप्त व सट्टा का संचालन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष कुमार को मुखबिर से अवैध सट्टा के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। जो निरीक्षक मनीष कुमार के द्वारा थाना हटा स्टाफ, सूबेदार अभिनव साहू व पुलिस लाइन से प्राप्त बल की तीन टीमें गठित की गई।
जो उपरोक्त टीमों के द्वारा पृथक-पृथक कस्बा हट्टा अंतर्गत संजय वार्ड में करिया गुड्डा ऊर्फ अमीर खान, राय चौराहा पर श्याम बर्मन व चंडी जी चौराहा पर अशोक पटेल के ठिकानों पर रेड कारवाही की गई. उपरोक्त तीनों स्थानों से सट्टा का संचालन करने वाले उपरोक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त उनके गुर्गे व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है. उपरोक्त कार्यवाही पर थाना हटा में कुल 26 आरोपियों के विरुद्ध छोटे रूप में संगठित होकर अवैध सट्टा खेलने खिलाने का प्रकरण अंतर्गत धारा 4(क) सार्वजनिक धूत अधिनियम 112(2) बीएनएस के तहत अपराध  क्रमांक 350/24, 351/24, 352/24 पंजीबद्ध किए गए है.उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में करीबन 750000 की मसरूका की जप्ति की गई है। उपरोक्त कार्रवाई में हटा पुलिस टीम व पुलिस लाइन की टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है..
 जप्ती मसरुका.. चार लाख नब्बे हजार नकद,  3 मोटर साइकिल,. 20 एंड्रॉयड एवं 10 कीपेड मोबाइल फोन, 20 कैलकुलेटर , रॉड पैन , सट्टा पर्ची, रजिस्टर इत्यादि कुल कीमतन 750000 रुपए..
नाम आरोपी.. 01 करिया गुड्डा उर्फआमिर खान पिता मानखा खान उम्र 55 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 2 प्रकाश पिता मोहन लाल सेन उम्र 32 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 3 रामसींग पिता सरमन सींग लोधी उम्र 26 वर्ष नि चण्डी जी वार्ड हटा, 4 राकेश सिंह पिता शोभरन सिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष नि चण्डी जी वार्ड हटा, 5 परम पिता मोहन लाल वर्मन उम्र 32 वर्ष नि चण्डी जी वार्ड हटा, 6 रहमान पिता प्रेमखान उम्र 52 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 7 गनपत पिता पंचम सींग लोधी उम्र 54 वर्ष नि मानपुरा, 8 अनीश पिता रफीक खान उम्र 35 वर्ष नि कमला नेहरू वार्ड हटा, 9 काशीराम पिता एस एल पटैल उम्र 63 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 10 संदीप पिता मुन्नाई पटैल उम्र 39 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 11 महेन्द्र सींग पिता किशुन सिंह राजपूत उम्र 65 वर्ष नि व्यौहारी थाना हटा, 12 धनीराम पिता गोवन्दी पटैल उम्र 45 वर्ष नि चण्डी जी वार्ड हटा, 13 शहजाद खान पिता शेख तुफैल अहमद खान उम्र 32 वर्ष नि बड़ी बोरी हटा, 14 पवन पिता पूरनलाल प्रजापति उम्र 34 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 15 बृजेश पिता मोहन लाल सेन उम्र 42 वर्ष नि संजय वार्ड हटा, 16 अनिल पिता रामचरन पटैल उम्र 26 वर्ष नि संजय वार्ड हटा , 17. श्याम पिता दशरथ प्रसाद वर्मन उम्र 37 वर्ष, (18) रिंकू पिता दशरथ प्रसाद वर्मन उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी राय चौराहा (19) राजाराम पिता महराज सींग लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रोसरा, (20) कन्हैया पिता मुल्ला अहिरवार उम्र 53 वर्ष निवासी खैररी बालगोविंद, (21) मुनी महराज पिता मस्तराम बड़गैया उम्र 43 वर्ष निवासी गूढा बरतलाई थाना मगरोन, (22) चंदू सींग पिता परमसींग लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी देवरी मानपुरा थाना हटा (23)) धन्नी उर्फ धनीराम पिता गिल्ले रैकवार उम्र 48 वर्ष निवासी चण्डी जी वार्ड हटा, (24) मुन्नू राय पिता रामफल राय उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम पांजी (25) प्रीतम पिता मोहनलाल अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी चण्डी जी वार्ड हटा, (26) अशोक पिता गौरीशंकर पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी संजय वार्ड हटा
ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत
दमोह. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के चीलघाट के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार गाता गांव निवासी लाल सिंह पिता अनरथ सिंह लोधी उम्र 60 वर्ष को गंभीर घायल हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल निजी वाहन से लाया गया था, जहां गंभीर घायल को ड्यूटी रत डॉक्टर ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया है और कुम्हारी पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है..

Post a Comment

0 Comments