Ticker

6/recent/ticker-posts

दृगपाल सिंह को युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध.. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने युवा कांग्रेसियों की आपत्ति प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया....

 युवा कांग्रेस की बैठक में हुआ जमकर विरोध प्रर्दशन

दमोह। जिला पंचायत सदस्य तथा पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी की टिकट पर लड़ने वाले दृगपाल  पाल सिंह लोधी को दमोह युवा कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किए जाने के साथ युवा कांग्रेसियों के बीच नाराजगी के साथ विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। इस को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

 जिला कांग्रेस कार्यलय में पदाधिकारियों की बैठक में जिसमें युवा कांग्रेस की तरफ से आई जिला प्रभारी मोना कौरव जी ने बैठक ली। बैठक में नई नियुक्ति को लेकर पूर्व पदाधिकारियों की तरफ से जमकर विरोध प्रर्दशन किया गया। मामले को बढता देख बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस, रतनचंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन ने युवा को शांत किया व नियुक्ति संबधित विवाद प्रदेश कार्यालय तक पहुचाने की बात रखी। 

युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पं. अभिषेक डिम्हा ने कहा कि बैठक का आयोजन युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों व वर्तमान सक्रिय युवा कांग्रेसजन के आग्रह पर किया गया है जिसमे दमोह जिले के समस्त ब्लाक से व जिले के सक्रिय युवा कांग्रेसी, व पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित हुए है जिनमें नियुक्ति को लेकर जमकर आक्रोश व्याप्त है जिसमें सभी पदाधिकारियों ने 2 दिनो मे नियुक्ति निरस्त करने व आग्रह प्रभारी से किया है वही पार्षद सभापति रफीक खान ने कहा अगर नियुक्ति 2 दिन में निरस्त नहीं हेती है तो सामूहिक रूप से सभी युवा कांग्रेसी इस्तीफा देगे व पार्टी के इस गलत निर्णय के खिलाफ धरन प्रदर्शन करेगे वही उपाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि जिसकी कांग्रेस में सदस्ता तक नहीं है उन्हे पार्टी ने सीधा अध्यक्ष बना दिया इसके बनने से दमोह में व पार्टी मे माहोल खराब हो गया है। इनकी नीति हिन्दू संतो को अपशब्द कहने जाति को गाली बकने की रही है इससे पार्टी को नुकसान होगा पार्टी के नेता जल्द यह नियुक्ति निरस्त करे वरना युवा कांग्रेंस के सभी युवा भोपाल में कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शनर करेगे। बैठक में सभी वरिष्ठो ने इस नियुक्ति की निदा की व अस्वस्थ्य किया की जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौरसिया, किसान अध्यक्ष नितिन मिश्रा, लालचंद राय, डी.पी. पटैल, बबलू भट्ट, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, प्रजु यशोधरन, विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटिया, मिक्की चंदेल, हेमराज अहिरवाल, शैलेन्द्र, जीशन पठान, राजू बधीरा, राजा रौतेला, रतनेश सोनी, वीर सिंह, अर्जुन यादव, डालचंद्र कुशवाहा, दीपक चौरसिया, बाबू मसतान, अजय जाटव, मानक अहरवाल, गोपाल चौरसिया, विजय रैकवार, सहित युवा कांग्रेस के पूर्व व्लाक अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित सैकड़ो युवाजन की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments