बांदकपुर कॉरिडोर निर्माण के संदर्भ में हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने दमोह सांसद को सौपा ज्ञापन
दमोह।
बुंदेलखंड अति प्रसिद्ध और प्राचीन हिंदू तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर
नाथ धाम बांदकपुर में कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है इसके संदर्भ में
संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा लगभग 100 करोड़ की
राशि की घोषणा की गई है इस संदर्भ में आज जिले के अनेक शिव भक्तों, हिंदू
समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारियो और प्रतिनिधिमंडल ने दमोह लोकसभा
क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद राहुल सिंह लोधी से वैशाली नगर स्थित आवास पर
सौजन्य भेंट करते हुए एक ज्ञापन पत्र सौपा है..
जिसमें उल्लेख किया गया है
कि बांदकपुर मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर का निर्माण हो, मंदिर परिसर का
विस्तारीकरण हो साथ ही मंदिर का मुख्य हाथी द्वारा यथावत रखते हुए निर्माण
कार्य किए जाएं इस अवसर पर समस्त भक्तों ने नव निर्वाचित सासंद को ऐतिहासिक
विजय प्राप्त करने पर प्रसाद, श्रीफल पुष्पहार और भगवान भोलेनाथ का चित्र
भेंटकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस
अवसर पर दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है
कि भक्तों के मंशा के अनुरूप ही कॉरिडोर का निर्माण होगा साथ ही हम शीघ्र
ही विभागीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित सभी जनप्रतिनिधियो,प्रशासनिक
अधिकारियों, कमेटी और भक्तों के साथ बैठक आयोजित कर इसकी विस्तृत रूपरेखा
तैयार करेंगे ताकि भोलेनाथ का दरबार भव्य और दिव्य बन सके।
सावन मास में बांदकपुर में विशेष व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एसपी की विजिट.. दमोह। सावन सोमवार 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं और 2 तारीख को सोमवती अमावस्या भी है इसके मद्देनजर तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जिसे 13 वां ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता हैए यहां पर प्रति सोमवार लगभग 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसको देखते हुए यहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण कर बांदकपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज बांदकपुर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर समिति के साथ बैठक में कही। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एसडीएम एलआर बागरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एडवोकेट सुरेश मेहता एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव पं कृपाल पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं समिति सदस्य मौजूद थे।
0 Comments