Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा जागेश्वर नाथ धाम-राज्यमंत्री श्री लोधी.. इधर हिंदू समाज की बैठक में सुझाव.. अतिक्रमण हटाकर बांदकपुर कोरिडोर का विस्तार मंदिर मुख्यद्वार सहित चारों ओर हो..

महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर.. राज्यमंत्री श्री लोधी
भोपाल। भोपाल स्थित विधानसभा कक्ष में प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने पर्यटन विभाग निर्माण शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दमोह जिले में स्थित जागेश्वरनाथ धाम को महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर जागेश्वरनाथ धाम को विकसित किया जाएगा जिसमें मंदिर परिसर का पुनर्विकास एकात्म क्षेत्र ज्ञान क्षेत्र ध्यान एवं योग केंद्र उल्लास क्षेत्र प्रवेश एवं निकास द्वार का निर्माण होगा। श्रद्धालु जागेश्वरधाम लोक में भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतीकात्मक प्रतिमाओं एवं भगवान भोलेनाथ से जुड़े प्राचीन मंदिरों का चित्रण के माध्यम से दर्शन व उनसे जुड़ी मान्यताओं व इतिहास संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

बैठक के दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी ने लोक के निर्माण में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तम पार्किंग व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार सरल व सुगम दर्शन व्यवस्था की रणनीति लाईट एंड साउंड शो की प्लानिंग संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए बैठक में पर्यटन विभाग निर्माण शाखा के मुख्य अभियंता दिलीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री किशोर चौरसिया आर्किटेक्ट श्रुति पुरोहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदू समाज की बैठक जटाशंकर मानस भवन में आयोजित

दमोह। बुंदेलखंड प्रदेश के प्रमुख हिंदू तीर्थक्षेत्र बांदकपुर धाम में। जब से मंदिर बना है। लगभग 400 वर्ष बाद 1700 ई. से पहली बार मंदिर के जिर्णीधार अथवा धाम  के भव्य विकास की योजना बनी है। बांदकपुर धाम में भव्य कोरिडोर निर्माण हेतु मध्यप्रदेश सरकार पर्यटन संस्कृति मंत्रालय द्वारा लगभग 100 करोड़ की राशि तय की गई है। कोरिडोर के व्यवस्थित भव्य निर्माण को लेकर दमोह में हिंदू समाज की एक बैठक जटाशंकर मानस भवन में आयोजित की गई। दमोह में दोपहर से लगातार बारिश के बाद भी नगर के वरिष्ठ जनों सहित अनेक धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही।बैठक में हिंदू समाज ने सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव, पर्यटन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह का बांदकपुर धाम के भव्य विकास के लिए 100 करोड़ की राशि जारी करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुझाव रखे जिसमें।

मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर के चारों ओर भव्य विशाल कोरिडोर विस्तार कर निर्माण की बात कही। इतने बड़े निर्माण के लिए मंदिर के आसपास अतिक्रमण होने के कारण पर्याप्त खाली जगह नहीं है।जिसके लिए अतिक्रमण हटना बहुत जरूरी है। मंदिर के चारों ओर मंदिर ट्रस्ट की ही भूमि है। जिसको खाली कराना जिला कलेक्टर प्रशासन,मंदिर ट्रस्ट कमेटी की जिम्मेदारी है। इसके साथ कांवड़ यात्री धर्मशालाओं,पार्किग,सुलभ कॉम्प्लेक्स सहित अनेक सुझाव रखे गए।बैठक में हिंदू समाज के लोगों के साथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। 
राजपूत क्षत्रिय समाज से अमर सिंह राजपूत,वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश सैलार, सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता, वरिष्ठ बीजेपी नेता समाज सेवी विद्यासागर पांडे, ब्राह्मण समाज से स्वामी अशोक तिवारी, मंदिर ट्रस्ट कमेटी से चंदोलकर जी, जटाशंकर मंदिर प्रमुख पुजारी मोनू पाठक, युवा बीजेपी नेता मोंटी रैकवार, पार्षद कपिल सोनी, छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, हिंदू जागरण मंच से कृष्णा तिवारी, भागीरथ शास्त्री, आर के मिश्रा जी, पत्रकार विनय असाटी, बांदकपुर पुजारी परिवार से अभय दुबे, वीरू नेमा, सिक्कू गुप्ता, पिंकू पाठक, अंकुश श्रीवास्तव, प्रकाश लारिया, डॉ नवीन दुबे, आशीष शर्मा, तरुण कोरी, बजरंग दल से राम मिश्रा, गोलू चौबे, कैलाश नेमा, मनीष राजौरिया, हरि गुप्ता, केबी असाटी, आशीष तंतुवाय, राकेश रजक, सीताराम प्यासी, महेश उपाध्याय, सूर्य नारायण मिश्रा, विवेक सोनी आदि की उपस्थिति रही शीघ्र ही हिंदू समाज की जिला स्तरीय बैठक,तहसील स्तर पर संवाद कर मंत्री, सांसद से हिंदू समाज का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा।

Post a Comment

0 Comments