हिरन की बॉडी बाईक से ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार
दमोह। जिले के स्नेह थाना अन्तर्गत हटा रनेह रोड पर बिला के पास मुखबिर की सूचना पर स्नेह पुलिस द्वारा हिरन का मृत शरीर परिवहन करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है जबकि दूसरा आरोपी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इधर काले हिरण के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी गुड्डू पिता भगवान सींग उम्र 38 वर्ष निवासी सड़क हरदुआ अपने एक अन्य साथी के साथ कुंवरपुर बिला के पास एक मृत हिरन का परिवहन कर रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई , तलाशी के दौरान उक्त आरोपी के पास में मृत मृग बरामद हुआ जबकि दूसरा आरोपी मोटरसाइकिल साहित फरार हो गया । पुलिस द्वारा मृत मृग को वन विभाग की सहायता से पशु चिकित्सालय हटा लाया गया जहां डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया।
पशु चिकित्सक बृजेंद्र असाटी ने बताया कि गोली मारकर हिरण की हत्या की गई है। फिलहाल गोली मारने वाले आरोपी की तलाश तथा जांच में पुलिस वन विभाग की टीम जीती हुई है। इस कार्यवाही में चंदन निरंजन थाना प्रभारी, एन जी मिश्रा एएसआई, सतीश पांडे, शैलेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,प्रदीप रैकवार आरक्षक शामिल रहे। हटा से जगदीश विश्वकर्मा की खबर
0 Comments