जरारूधाम गौ.अभ्यारण में लगाये गये 10 हजार पौधे
दमोह। एक पेड़ मां के नाम अभियान की प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है और मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मध्य.प्रदेश साढ़े 5 करोड़ में पौधे लगेंगे। पूरे इंदौर जिले का यह लक्ष्य 51 लाख रखा है। पंचायत मंत्री होने के नाते मैंने तय किया कि जो पिछला रिकॉर्ड है उसके आधार पर ब्लॉक में दो पंचायत लीजिए जो पानी के सोर्स के पास हो फेंसिंग हो और गर्मियों में पानी का प्रबंध हो यदि आप 2000 पौधे लगाते हो और यदि उनको आपने बचा लिया तो आने वाले तीन साल में हम एक बूंद धरती मां को जल देने का योगदान करेंगे। इस आशय के विचार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बटियागढ़ ब्लाक में स्थित जरारूधाम गौ.अभ्यारण में पौधारोपण के दौरान व्यक्त किये।
पौधारोपण वहीं किया जाये जहां फेंसिंग हो.. मंत्री श्री पटेल
दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज जरारूधाम गौ अभ्यारण में जिले के सभी जनपद सीईओ से कहा ब्लॉक में दो पंचायत लीजिए जो पानी के सोर्स के पास होए फेंसिंग हो और गर्मियों में पानी का प्रबंध होना चाहियेए जहां पौधे लगाये जायें फेंसिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तभी पौधा रोपण हो। उन्होंने कहा तमाम कोशिशें के बावजूद भी पौधे वृक्ष नहीं बन पाते हैं और यदि 2 साल बाद पूरी ईमानदारी के बाद भी यदि कोई पौधा सूखता हैए तो हम उसकी जगह पर दूसरा पौधा रिप्लेस करके उसी उम्र का हम उस स्थान के स्थायित्व को बरकरार रखें । उन्होंने कहा पौधारोपण के बाद पौधे की देखरेख सुनिश्चित होना चाहियेए गर्मी में पौधे के लिये पानी की व्यवस्था की जानी चाहिये तभी पौधा पेड़ बन पायेगा।जनपद सीईओ बटियागढ़ एके सिंह सीईओ दमोह पूनम दुबे हटा सीईओ बीएस यादव सीईओ तेन्दूखेड़ा मनीष बागरी सीईओ जबेरा रामेश्वर पटैल सीईओ पथरिया मनोज कुमार गुप्ता सीईओ पटेरा भूरा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने थाने में किया पौधारोपण.. दमोह। मड़ियादो पुलिस थाना प्रांगड़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉण् रामकृष्ण कुसमरिया ने आज से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पौधा रोपण कर की।
इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे समाजसेवियों एवं पुलिस स्टाफ के साथ कई प्रकार की प्रजातियों के पौधे रोपे। इसी क्रम में हटा विधायक प्रतिनिधि लालचंद खटीक अभिषेक जेन कमलेश आदि जनप्रतिनिधियों ने भी थाना पंहुचकर पौधारोपण किया।रिटायर्ड कर्मचारियो छोटे बच्चो ने किया पौधारोपण.. दमोह। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत सिविल सोसाइटी मदद फाउंडेशन मिशन ग्रीन दमोह के सहयोग से सिविल 07 कर्मचारी आवास स्थित पार्क मे पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण करने मे वरिष्ठ समाज सेवी संतोष भारती रिटायर्ड कर्मचारी के एल राय ललित चौबे अनिल जैन एसपी विश्वकर्मा कैलाश सोनी आकाश तिवारी धर्मेन्द्र रजक रवि डिमहा सिविल सोसाइटी से बेबाक राय राम मनोहर कुर्मी डेलन सिंह गौर जिततु रेडियम बबलू राय अखिलेश श्रीवास्तव पंकज सेन आशीष जॉनसन आकांक्षा श्रीवास्तव मदद फाउंडेशन से आशीष शर्मा मयंक वाधवा नीलेश सिंघई डी के रोहित प्रिंस जैन रमाकांत मिश्रा सहित अन्य ने अपनी सहभागिता निभाई।
0 Comments