Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नींद के झोंके में रफ्तार का कहर.. जबलपुर इंदौर बस सागर भोपाल मार्ग पर आयशर से टकराकर पलटी.. दमोह शाहगढ़ निवासी दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, दर्जन भर यात्री घायल

बस आयशर से टकराकर पलटी, दो की मौत

दमोह। सागर भोपाल मार्ग पर रात 3 बजे राहतगढ़ थाना अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में बस में सवार दमोह तथा शाहगढ़ निवासी दो युवकों की मौत हो गई वही दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे में करीब दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह नींद के झोंके में रफ्तार का कहर माना जा रहा है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर से इंदौर जा रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 की राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटना ग्रस्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  जिसके पास में गहरी नींद में सो रहे यात्रियों के बीच चीख पुकार मचते देर नही नही लगी। बाद में पुलिस 100 डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकल गया तथा दर्जन भर से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
दो लोगों की मौत हो चुकी थी जिनकी पहचान दमोह के सिविल वार्ड 4 निवासी 28 वर्षीय राहुल पिता स्व. शंकर लाल राय तथा सागर के शाहगढ़ निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण पिता हरबंस पटेल के रूप में हुई है।  दमोह निवासी राहुल राय ओम साई राम बस के आफिस में कार्यरत था तथा बीती रात लोक सेवा बस कनेक्टर पर गाया था। इधर दो अन्य घायलों की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है जबकि करीब दर्जन भर यात्री भी घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह नींद के झोंके में रफ्तार का कहर माना जा रहा है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments