Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्समंत्री कन्यादान योजना तहत दमोह में 617 जोड़े विवाह बंधन में बंधे.. मंत्री लखन पटेल व धर्मेन्द्र लोधी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, सांसद राहुल सिंह के साथ स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने दिया नव जोड़ों को आर्शीवाद..

 मुख्समंत्री कन्यादान योजना तहत 617 विवाह 

दमोह। वर वधु दांपत्य जीवन के रूप में अपने गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर रहे हैं। वैदिक सनातन हिंदू धर्म के आधार पर चार आश्रमों का निरूपण है जिसमें पहले आश्रम ब्रह्मचर्य आश्रम है जिसमें शिक्षा ग्रहण करते हैं दूसरा गृहस्थ आश्रम है गृहस्थ आश्रम को सब आश्रमों से श्रेष्ठ कहा गया है द्वितीय आश्रम में आप नव प्रवेश कर रहे हैं। इस आशय के विचार आज स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कहा आज का यह कार्यक्रम इतिहास में दर्ज होगा। दमोह जिले में अभी तक लगभग साढ़े तीन हजार शादियां हो चुकी हैं हटा विधानसभा में सामूहिक विवाह समारोह है अभी तक की जानकारी अनुसार वहां पर लगभग 400.450 शादियां होने वाली है इसका मतलब सामूहिक विवाह में लगभग 4 हजार वर.वधु दाम्पत्य जीवन के बंधन में बधेंगे और मध्य प्रदेश शासन की इस योजना में यदि हम मानलें कि 4 हजार लोगों को लगभग 20 करोड रुपए की राशि सभी वर.वधुओं के खातों में जाएगी जो एक बहुत बड़ी रकम है जो उनके जीवन में आगे काम में आएगी।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जब शादी हो जाती है तो पिता कर्ज तले दब जाता है मेरा कहना है यह जो पश्चिमी सभ्यता चल रही है इसको छोड़कर हमारी संस्कृति को ध्यान रखते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करें मंदिर से शादी करायें और जो पैसा बचे उसको किसी व्यवसाय में या किसी सामान को लेने में लगाये इससे हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। 
पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की थी और यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने इसके तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की है जिसमें 55 हजार रूपये प्रति जोड़े के लिए शादी खर्चे के लिए और बाकी शेष राशि जो लगभग 49 हजार रूपये की होती है वर वधु के खाते में जाती है। इस सम्मेलन में 617 विवाह संपन्न हुए हैंए जिसमें 16 निकाह और 01 बौद्ध धर्म की शादिया भी शामिल है। डॉ सुधा मलैया ने वर.वधुओं से कहा आज का दिन पूरे जीवन में महत्वपूर्ण होता है यह दिन यादगार बनकर रहे खुशनुमा जिंदगी आप लोग जिये प्रेममय रहे परिवार में प्यार के साथ जीवन बितायें अपने जीवन में जो आप चाहते है वह आप पा सकें सफलता आपके कदम चूमें ऐसी शुभकामनाओं के साथ आप सभी वर.वधुओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया विधायक हटा उमादेवी खटीक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व विधायक हटा पीएल तंतुवाय जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर विवेक शैण्डे राजेंद्र गुरु रामेश्वर चौधरी कविता राय जनपद उपाध्यक्ष कंचन दीपक सिंह परिहार जनपद सदस्य पप्पू ठाकुर सुरेश पटैल रमन खत्री कपिल सोनी राघवेन्द्र सिंह परिहार चरन पटैल दीपक मिश्रा सुनील गौतम महेन्द्र जैन प्रभात सेठ कविता राय याशपाल सिंह ठाकुर हरिश्चन्द्र पटैल प्रिंस जैन मनीष तिवारी अखिलेश हजारी सुनील डवुल्या मोंटी रैकवार संजय सेन गुड्डू पटेल आलोक गोस्वामी सेतु पंडा गौरव पटेल जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा एएसपी संदीप मिश्रा एसडीएम आर एल बागरी सीएसपी अभिषेक तिवारी तहसीलदार मोहित जैन जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य आमजन वर.वधु के अभिभावकगण मौजूद रहे। संचालन संजय सेन और मोंटी रैकवार ने किया।

Post a Comment

0 Comments