दृगपाल सिंह लोधी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने
दमोह। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव जी ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (मध्यप्रदेश प्रभारी) श्री शेषनारायण ओझा जी की सहमति से दमोह जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी को नियुक्त किया है।
दृगपाल सिंह लोधी जी का कहना है कि वो लगातार पिछले कई वर्षों से किसान मजदूर, युवाओं के हक की आवाज़ को बुलंद करते आये है, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष बनने के बाद वो गॉव गॉव में संगठन को खड़ा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कांग्रेस जिला युवा अध्यक्ष बनने पर उन्होंने माननीय राहुल गाँधी जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा जी, प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र यादव जी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रत्नचंद्र जैन जी, पूर्व विधायक अजय टंडन जी का आभार व्यक्त किया।
पहली बार में परीक्षा उत्तीर्ण कर साहिल जैन बने सीए.. दमोह। जबेरा तहसील क्षेत्र के सिग्रामपुर निवासी दीपक जैन शिक्षिका प्रीति जैन के बड़े पुत्र साहिल जैन पहली बार में परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शिक्षिका प्रीति जैन को दिया है सिंग्रामपुर निवासी शिक्षिका प्रीति जैन ने बताया ग्राम में अच्छी शिक्षा ना होने के कारण बचपन से ही संघर्ष कर ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर आगे अध्ययन दिल्ली पब्लिक स्कूल से उच्चतम शिक्षा प्राप्त की सीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स के ट्रेनिंग इंदौर से पूर्ण करके पहली बार में ही सफलता प्राप्त की..
साहिल जैन ने बताया सबसे बड़ी प्रेरणा, माता पिता के आशीर्वाद और कड़ी निष्ठा और परिश्रम से बड़ा मुकाम हासिल किया उनकी इस सफलता ने जहां माता-पिता का नाम रोशन किया है वहीं ग्राम को गौरांवित उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके शुभचिंतक मित्रों परिवार जनों ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कार्यक्रम 14 जुलाई को.. दमोह। मध्यप्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम केन्द्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2024 को दोपहर 01 30 बजे इन्दौर से होने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में टू वे में प्रसारित किया जायेगा। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह का उद्घाटन प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा विधायक दमोह एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया विधायक हटा श्रीमती उमादेवी खटीक के विशिष्ठ आतिथ्य तथा सासंद श्री राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स में सभी सामान्य विषयों के अलावा बीएससी;बायोटेक बीएससी; कृषि बीएससी ;कम्प्यूटर साइंस बीकॉम बेंकिंग फायनेंसियल सर्विसेस एवं इन्श्योरेन्स एवं बीए संगीत पाठ्यक्रमों का इसी सत्र से अध्यापन प्रारंभ किया जा रहा है साथ ही आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स एवं विषय पर सर्टिफिकेट कोर्सेस प्रारंभ हो रहे हैं। इसके अलावा महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा हिन्दी ग्रन्थ अकादमी पुस्तक विक्रय केन्द्र विवेकानन्द युवा मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं विद्या वन का समुचित मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। अतः दमोह जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं विद्याथियों से कॉलेज प्रशासन का आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाये।स्कूली वाहनों पर हुई 10 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई.. दमोह। प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर आरटीओ क्षितिज सोनी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस सबंध में आरटीओ श्री सोनी ने बताया स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 01 मैजिक एवं 03 ऑटो पर की गई चालानी कार्रवाई की गई। इस प्रकार कुल 10 हजार रूपये का कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे बताया महर्षि स्कूल को नोटिस जारी कर स्कूल में संलग्न समस्त वाहन चालकों.मालिकों को वैध दस्तावेज सहित वाहनों के संचालन हेतु निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया यह कार्यवाहियां लगातार आगे भी जारी रहेगी।
0 Comments