पुलिस ने 3 आरोपियों से चोरी से दो बाइक बरामद की
पन्ना। पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं के 03 चोरो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी गई 02 बाइक हीरो, होंडा कंपनी की एचएफ डीलक्स कीमती करीब 80,000/ रूपये व मो0सा0 पैसन प्रो0 कीमती करीब 70,000/- रूपये की कुल मसरूका 1 लाख 50 हजार का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.07.24 को फरियादी अज्जू उर्फ मोहन कुशवाहा पिता छोट्टन कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी धाम मोहल्ला पन्ना के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गयी की उसकी मो0सा0 एचएफ डीलक्स MP35ZA3450 कीमती 80000/ रूपये की जो पन्ना मे सर्किट हाउस के पास खङी थी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 728/24 धारा 303 (2) BNS का कायम किया गया एंव दिनांक 18.07.2024 को फरियादी अमित सिंह परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र 33 साल नि0 आगरा मोहल्ला पन्ना द्वारा थाना उपस्थित आकर नामजद रिपोर्ट की गई कि फरियादी की मो0सा0 हीरो पैसन प्रो एम0पी0 35 एम0एल0 7513 घर के बाहर से मोनू मुसलमान चोरी करके कहीं ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रं0 735/24 धारा 303 (2) BNS का कायम किया गया। उक्त दोनो अपराधों को विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा उक्त दोनो मो0सा0 चोरी की घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में हो रही मो0सा0 चोरियो पर नियंत्रण करने हेतू निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनु0अधि0पुलिस पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर थाना प्रभारी रोहित मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरो को पकडने एंव बाइक बरामद करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मो0सा0 चोरी करने वाले कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया।
दिनांक 17.07.24 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की एचएफडीलक्स मो0सा0 लिये 02 संदेही धाममोहल्ला पन्ना तरफ दिखे है। मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो संदेहियों को धाममोहल्ला पन्ना से घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर दोनो संदेहियो के नामपता पूंछे जाने के बाद दोनो आरोपियों द्वारा पूंछताछ पर इतवारी बाजार सर्किट हाउस के पास से एचएफ डीलक्स मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो आरोपियों गिरफ्तार कर चोरी की गई मो0सा0 एचएफ डीलक्स क्रमांक- MP35ZA3450 कीमती करीब 80 हजार रूपये की जप्त कर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया जाकर जे0आर0 पर जिला जेल पन्ना दाखिल किया गया।
दिनांक 19.07.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांधीचौक पन्ना से फरियादी के घर के सामने से बाइक चोरी करने वाला मोनू नाम का संदेही चोरी की मो0सा0 लिये पहाडकोठी तरफ देखा गया है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को चोरी की मो0सा0 पैसन प्रो सहित पहाडकोठी पन्ना से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ पैसन प्रो मोसा चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोनू मुसलमान को दिनांक 19.07.24 को गिरफ्तार कर चोरी की मो0सा0 पैसन प्रो कीमती करीब 70 हजार रूपये की जप्त कर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया जाकर जे0आर0 पर जिला जेल पन्ना दाखिल किया गया
सराहनीय योगदान-उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, सउनि कुन्जबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, संदीप तिवारी, रामभिखारी बागरी, अरूण अहिरवार, सर्वेन्द्र अहिरवार, अशोक सिंह, वीरेन्द्र अहिरवार, सतेन्द्र बागरी, चालक रवि खरे, मुन्ना कोल आरक्षक बबलू पटेल, सत्यम अग्निहोत्री, नीलेश प्रजापति, शिवप्रताप सिंह, संदीप पटेल, ओमप्रकाश अहिरवार, अभिषेक यादव, चंद्रपाल प्रजापति, शैलेन्द्र बागरी की अहम भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया
पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपहृत बालक/ बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के अलग –अलग थानो में दर्ज अपहरण के प्रकरणों में अपहृत बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिले के समस्त थानो में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया जाकर अपहृत बालक/बालिकाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में दिनांक 14.07.24 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई की उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 720/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का कायम किया गया जाकर उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अपहृत बालिका की तलाश कर दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एंव मुखबिर सूचना के आधार पर मामले की अपहृता को दिनांक 17/07/2024 को दिल्ली से दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, उप निरीक्षक प्रज्ञा परोहा, प्र.आर. बृषकेतू रावत, नीरज रैकवार, , शिवस्वरूप तिवारी, महिला आर. 44 नैन्सी यादव, आरक्षक घनश्याम पटेल, सत्यनारायण अग्निहोत्री, एंव सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments