Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नारद जयंती कार्यक्रम श्रृंखला में विचार गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे सार्थक विचार.. इधर श्री देव संकट मोचन हनुमान मंदिर पथरिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास

नारद जयंती समारोह में वक्ताओं ने रखे सार्थक विचार

दमोह। नारद जयंती उत्सव समिति द्वारा नारद जयंती कार्यक्रम श्रृंखला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर, एसपी श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, श्री कृष्णा राव प्रोफेसर, श्री आशीष द्विवेदी पत्रकार  एवम संचालक इंक मीडिया कॉलेज ने दीप प्रज्वलन करके किया।

अरिहंत रेजिडेंसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है एक पत्रकार को समाज में सत्य परायणता की नीति को अपनाना चाहिए खबर की तह तक जाकर वास्तविकता को जन-जन पहुंचाने का काम पत्रकारों को करना चाहिए आदि पत्रकार देवर्षि नारदजी की पत्रकारिता बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की पत्रकारिता है पत्रकारों को नारद जी के चरित्र और व्यक्तित्व का अध्ययन करके पत्रकारिता करनी चाहिए। एसपी श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि पत्रकारिता हो या अन्य कार्य हो अपने आप में एक चुनौती पूर्वक कार्य है। पत्रकारिता को हमारे देश का विश्व स्तर पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है पत्रकार अपने आप में विचाराधीन होता है वह घटनाओं को देखता है समझता है और उसका आकलन भी करता है और उसके दोनों पहलू समाज के सामने रखता है। पत्रकार को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता से जुड़े साहित्य एवं पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए ताकि समाज को देखने की नई-नई दृष्टि विकसित हो सके।
मुख्य वक्ता श्री आशीष द्विवेदी ने कहा जब से सृष्टि अस्तित्व में आई है तभी से नारद जी का अस्तित्व है एक दासी पुत्र से देवर्षि बनने की उनकी यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रही नारद ब्रह्मा जी के पुत्र हैं नारद जी को सृष्टि का पहला पत्रकार कहा गया है नारद जी के चरित्र एवं उनके व्यक्तित्व को देखकर के पत्रकार विधा अस्तित्व में आई है नारद जी देवर्षि है उनके व्यक्तित्व की विशेषता उनकी व्याप्ति हर जगह है आकाश को पाताल हो पृथ्वी हो यक्ष हो गंधर्व हो सबके बीच में नारद जी जाते हैं और नारद जी को सभी जगह है प्रतिष्ठा प्राप्त है पत्रकारों को नारद जी के व्यक्तित्व से सीख लेकर पत्रकारिता करनी चाहिए।  संचालन हिमांशु रैकवार एवं आभार मुकेश चौरसिया ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नारद जयंती उत्सव समिति की ओर से जिला प्रचारक भैयन जी एडवोकेट दीपक तिवारी विभाग प्रचार प्रमुख विक्रम साहू जिला प्रचार प्रमुख हिमांशु रैकवार जिला मीडिया प्रभारी, रिंकेश साहू जिला धर्म जागरण प्रमुख, सुरेंद्र जी नगर कार्यवाह, तरुण कोरी, नीरज विश्वकर्मा, प्रयाग साहू, बंधन विश्वकर्मा, देवीसिंह ठाकुर, अमन छाबड़ा, बलराम गौतम सहित पत्रकरो की उपस्थिति रही।
पथरिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में 21 जून को दमोह जिले के विभिन्न पार्कों में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस उद्देश्य को लेकर पथरिया के श्री देव संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में मध्य प्रदेश योग आयोग द्वारा गठित जिला योग समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत एवं पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्ण कुमार परोहा द्वारा पथरिया में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस आयोजन के पूर्व योग की क्रिया शासन द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार कराई गई।
श्री राजपूत ने सर्वप्रथम बड़ा योग प्रोटोकॉल जिसमें प्रार्थनाएशिथिलीकरण के अभ्यास खड़े होकर बैठकर लेटकर पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन प्राणायाम एवं संकल्प के साथ शांति पाठ कार्यक्रम का प्रोटोकॉल बताया गया। पतंजलि के योगाचार्य पंडित कृष्ण कुमार परोहा के द्वारा सर्वप्रथम ग्रीवा चालान स्कंध संचालन कटी संचालन घुटना संचालन ताड़ासन वृक्षासन पादहस्त आसान चक्रासन त्रिकोणासन भद्रासन वज्रासन अर्ध उष्ट्रासन उष्ट्रासन शशांकासन उत्तान मंडूकासन वक्रासन मकरासन भुजंगासन शलभासन सेतुबंधासन उत्तानपादासन अर्ध हलासन पवनमुक्तासन शवासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुरु पतंजलि योग समिति जिला उपाध्यक्ष गंगाराम पटेल किसान संगठन के अध्यक्ष सुरेश रैकवार पथरिया पतंजलि योग समिति ब्लॉक अध्यक्ष सुदेश चौरसिया भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी जितेंद्र दुबे  पुष्पेंद्र राठौर बाल किशन ताम्रकार रमा शंकर पोरानिक राजीव लोचन स्थापक रामेश्वर चौकरिया एवं ग्रामीण जन योग प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments