मंत्री पूव्र मंत्री के साथ सैकड़ों ने किया सामूहिक योग
दमोह। इस बात की खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो यूनाइटेड नेशन में प्रस्ताव रखा उस प्रस्ताव को पूरे विश्व ने माना और 21 जून 2015 से सारे विश्व में योग दिवस मनाया जाने लगा है। पूरे विश्व में आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटेल ने आज स्थानीय मानस भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यक्त किये।
इस अवसर पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम आर एल बागरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित योगाचार्य प्रशांत असाटी सहित अन्य योगगुरू एवं अन्य योग संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया ने महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने पांच कृषकों को प्रतीक स्वरूप श्री अन्न कोदो एवं कुटकी के बीज वितरित किये.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध लखन पटैल ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय मानस भवन में पांच कृषकों को प्रतीक स्वरूप श्री अन्न कोदो एवं कुटकी के बीज वितरित किये। इस दौरान कृषक बहादुर सिंह लोधी द्वारा श्री अन्न मोटा अनाजद्ध का स्टॉल लगाया गया तथा श्री अन्न के लड्डू एवं रागी का सत्तू तथा श्री अन्न की बुकलेट मुख्य अतिथियों को भेंट की गई।
इस अवसर पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा कृषि विभाग दमोह के उपसंचालक जितेंद्र सिंह राजपूत सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति कृषि वैज्ञानिक डॉ बीएल साहू एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके जैन मौजूद थे।जिला भाजपा कार्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित दमोह।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह की उपस्थिति में योग गुरु श्री पी सी शर्मा के द्वारा सुबह 7 बजे से योगाभ्यास कराया गया जिसमें ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ योग के आसन किए।
इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद पटेल, शिखा जैन, रिंकू गोस्वामी, वरिष्ठ नेता डॉ केदार शर्मा, इंजी अमर सिंह राजपूत, पार्षद संगीता जैन सहित मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।
तत्पश्चात प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सीधे प्रसारण को भी देखा गया।
0 Comments