Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सांसद राहुलसिंह ने कुंडलपुर में बड़े बाबा के दर्शन किए.. मंत्री लखन पटेल ने मुनि श्री सुधा सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.. इधर सतीश जैन कल्लन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया..

 सांसद राहुलसिंह ने कुंडलपुर में बड़े बाबा के दर्शन किए

दमोह । सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में नव निर्वाचित दमोह सांसद राहुल सिंह ने पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किए श्रीफल चढ़ाया छत्र चढ़ाया एवं आरती की नवनिर्मित सहस्त्रकूट जिनालय के भी दर्शन किए।

उन्होंने  परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा सांसद महोदय का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कुंडलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, अजित कण्ड्या, महामंत्री आर के जैन सहित अन्य पदाधिकारी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गौलू सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी रही।
मुनि श्री निष्पक्षसागर जी का कुंडलपुर से विहार..सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य भगवन श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज, मुनि श्री निस्पृह सागर जी महाराज, मुनि श्री निष्काम सागर जी महाराज, मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से पटेरा की ओर हुआ।
मंत्री लखन पटेल ने मुनि श्री सुधा सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा मैं बहुत प्रसन्न हूंए गुरुदेव का आगमन मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ जिसके लिए मैं उनका कोटि.कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज जी से निवेदन करता हूंए यदि यहां पर चौमासा होता है तो हम सब पथरियावासी धन्य हो जाएंगे। आप सबके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश सरकार ने मुझे पशुपालन विभाग का मंत्री बनाया हैं।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा हमारी सरकार बेसहारा गोवंश के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने जा रही है। उन्होंने कहा महाराज जी आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिले जो सड़क पर गौवंश से उसे समस्या को कैसे निजात मिले।  


सतीश जैन कल्लन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.. दमोह। जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं संगठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन भैया ने जिला कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से 14 जून को इस्तीफा दे दिया है..
इस संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन को भेजे अपने इस्तीफा पत्र में श्री जैन ने बताया कि लगभग 34 वर्षो से संगठन के विभिन्न पदों पर सेवारत रहा हूं जिसमें मुझे पार्टी के द्वारा जो दायित्व सौंपा गया उसका मैने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया है। अतः पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं संगठन के सभी पदो एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments