Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बांसा ट्रिपल मर्डर कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार.. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गिरफ्तारी का खुलासा.. इधर एक आरोपी के अतिक्रमण पर आज होगी बुल्डोजर कार्यवाही

बांसा ट्रिपल मर्डर कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार..

दमोह। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सागर रोड पर देहात थाने के बांसा तारखेडा ग्राम में दो दिन पहले होमगार्ड सैनिक उसके बेटे तथा भतीजे की  दिन दहाड़े दहशत फैलाते हुए गोलियां चलाकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार है।

बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने उक्त प्रकरण में हुई गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि होम गार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा उसके बेटे उमेश विश्वकर्मा एवं भतीजे विकास विश्वकर्मा की हत्या के मामले में मुख्य नामजद  आरोपी राजाबाबू विश्वकर्मा, गोलू उर्फ विजय विश्वकर्मा तथा राजेंद्र विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सजल विश्वकर्मा एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

उल्लेखनीय की उपरोक्त आरोपियों द्वारा पिस्टल से गोली मारकर तथा उमेश तथा विकास की हत्या करने पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जब्कि रमेश विश्वकर्मा के गले व हाथ में तलबार से कई वार एवं गोली मार कर हत्या पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 307, 302, 341, 34 लाठि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरणा की गंभीरता को देखते हुवे आईजी सागर रेंज श्री प्रमोद वर्मा एवं डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में एसपी दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के सतत् निर्देशन में एएसपी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर फरार आरोपियो की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु रवाना किया गया था। सीएसपी अभिषेक तिवारी, देहात थाना प्रभारी रविन्द सिंह बागरी एवं वाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह के द्वारा गठित टीमों को फरार हुये आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानो पर रवाना किया गया था। 

मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य व सायबर सेल टीम की मदद से घटना कारित करने वाले आरोपियों में से 03 मुख्य आरोपियो को तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना क्रम से संबंधित प्रत्येक पहलू पर पूछताछ जारी है एवं अन्य फरार आरोपियो की पता तलाश हेतु टीमें लगातार कार्यरत् है।
आरोपी गोलू विश्वकर्मा के अतिक्रमण पर आज होगी कार्रवाई..  बांसा ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की राजस्व विभाग द्वारा जांच किए जाने के दौरान एक आरोपी गोलू विश्वकर्मा का मकान सरकारी जमीन पर बना पाए जाने पर आज बुलडोजर कार्रवाई प्रस्तावित है इसको लेकर कल ही बेदखली का नोटिस जसपाक कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है।


Post a Comment

0 Comments