Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मनरेगा तहत निर्माण कराए बिना एक व्यक्ति के नाम से एक से अधिक जॉब कार्ड बनाकर राशि आहरण.. मप्र के ग्रामीण विकास मंत्री के पूर्व संसदीय क्षेत्र में पंचायत राज व्यवस्था को पलीता लगाते हालात की कलेक्टर जन सुनवाई में गूंज..

मनरेगा तहत निर्माण कराए बिना एक व्यक्ति के नाम से एक से अधिक जॉब कार्ड बनाकर राशि आहरण

दमोह। मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के पुरानी संसदीय क्षेत्र दमोह में पंचायती राज व्यवस्था को किस तरह से पलीता लगाया जा रहा है इसके अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही शुरू हुई मंगलवार जनसुनवाई के दौरान 11 जून को कलेक्टर के समक्ष अनेक ऐसी शिकायत पहुंची जो ग्राम पंचायतो में व्याप्त भ्रष्टाचार और गड़बड़ी से जुड़ी हुई थी।

 पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत रेवझा कला ग्राम पंचायत से जिला मुख्यालय जन सुनवाई में पहुंचे अनेक ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए मनरेगा तहत गांव के सरपंच द्वारा की गई गंभीर गड़बड़ी से अवगत कराते हुए कार्यवाही की अपेक्षा की है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत रेवझा कला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम तहत बिना निर्माण किए हुए एवं सरपंच द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर अनेक फर्जी जॉब कार्ड बनाकर राशि आहरण कर ली गई है। अधिकारियों से मिली भगत करके निर्माण कार्यों की फाइलें स्वीकृत कराकर बिना कार्य किया फर्जी मास्टर डालकर मजदूरी निकालना एवं सामग्री के बिल वाउचर लगाकर राशि आहरण करने अर्थात फर्जी निर्माण कार्यों के जरिये लाखो की हेराफेरी किये जाने के अनेक मामले शिकायत में उल्लिखित किए गए हैं।

सरपंच सचिव रोजगार सहायक उपयंत्री सहायक यंत्री की मिलीभगत व राजनीतिक संरक्षण के चलते फर्जीवाड़ा
स्टोन ग्रेड बंड बमोरी नाला पर पुलिया से पूर्व तरफ वर्क कोड 1711002031/Wc/ 22012035076505 में कार्य किए बिना मस्टर द्वारा एवं फर्जी सामग्री के बिल वाउचर लगाकर राशि आहरण की गई है। मस्टर क्रमांक 18946 आहरित राशि 1768 रुपए। बिल क्रमांक 533, 534, 535, 536, 537, 544 से 10 लाख 24 हजार 685 रु की राशि आहरित की गई गए।
 स्टोन ग्रेड बंड वर्क कोड 1711002031/Wc/ 22012035052426 बिना निर्माण कार्य के मस्टर डालकर एवं सामग्री के बिल वाउचर लगाकर राशि आहरित की गई है। मस्टर क्रमांक 3426 3576 3577 3578 5902 8844 8845 8846 के द्वारा 2 लाख 66 हजार 430 की राशि तथा बिल क्रमांक 35 36 37 38 39 के द्वारा 9 लाख 15 हजार 403 रुपए की राशि आहरित की गई है।

स्टोन ग्रेड बंड टंकी से सेट के खेत तक वर्क कोड 1711002031/Wc/ 22012035076501 में भी बिना निर्माण कार्य की बिना मजदूरी के मस्टर डालकर एवं सामग्री के बिल वाउचर लगाकर राशि आहरण की गई है। मस्टर क्रमांक 18945 22955 22956 22957 22958 के जरिए 3 लाख 15 हजार 540 रुपए तथा बिल क्रमांक 538 539 540 541 542 543 के द्वारा 10 लाख 22 हजार 722 रुपए की राशि आहरित की गई है।

स्टोन ग्रेड बंड बारकोड 1711002031/Wc/ 2035055563 रांझा नाले पर बिना कार्य किया राशि आहरण की गई है मास्टर पर राशि आहरण 2 लख रुपए बिल वाउचर पर राशि आहरण 6लाख 37 हजार रुपये है।
ग्रेवियन निर्माण नाला बमोरी पूर्व तरफ वर्क कोड 17 11002031/Wc/ 2201203040815 मैं भी बिना कार्य किया राशि आहरण की गई है। मस्टर क्रमांक 7568 7569 7570 7571 के द्वारा 2 लाख 55 हजार 250 रुपये एवं बिल क्रमांक 156 214 504 505 के द्वारा 7 लाख 69 हजार 600 की राशि आहरत की गई है। 
ग्रेबियन निर्माण कुआंखेड़ा नाला पर वर्क कोड 17 11 002031/Wc/ 220120 35042398 में भी बिना कार्य की राशि निकाल ली गई है। मस्टर क्रमांक 1690 1691 12453 के द्वारा 60512 रुपए एवीएन बल क्रमांक 32 33 34 के द्वारा 428994 की राशि निकाल ली गई है।
ग्रेबियन निर्माण बमोरी नाला पश्चिम वर्क कोड 17 11002031/Wc/ 20012030 40813 में जितना कार्य किया गया उससे तीन गुना अधिक राशि निकाल ली गई। मस्टर क्रमांक 1364 1365 1366 1367 के द्वारा 2 लाख 15 हजार 265 रुपए एवं बिल क्रमांक 210 211 212 213 के द्वारा 764964 की राशि निकाली गई।
ग्रेवियन निर्माण रेवझा कला 04 बिना कार्य किया बिना मजदूर लगे सिर्फ बिन सामग्री के बिल वाउचर पर 470344 राशि आयात कर ली गई। पर्कॉयलेशन टैंक बगीचा टैंक खोदे बिना मजदूरों के नाम से 250000 रुपए की राशि बिल वाउचर बना कर निकाल ली गई।
पानी से लवालव तालाबों की मरम्मत का कारनामा..
तालाब जीर्णोद्धार कुंआ खेड़ा भाग 2 बिना कार्य किया मजदूर के नाम पर मास्टर एवं सामग्री के बिल वाउचर लगाकर 257055 रुपए एवं 108500 राशि निकाल ली गई। तालाब जीर्णोद्धार रेवझा कला भाग 2 बिना कार्य किये मजदूरों के नाम पर मस्टर लगाकर 66883 एवं बिल वाउचर के द्वारा 109472 रुपए निकाल लिए गए।
अपने हाथ जगन्नाथ जैसे हालात भी सामने आए
दो निर्मल नीर कुआं ग्राम बमोरी में सरपंच द्वारा अपनी स्वयं की भूमि में खुदवा लिया गया। जिसकी स्वीकृत लागत राशि सात सात लाख रुपए है। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा 24 जनवरी 2023 को भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाली अधिकारी से की गई थी। 
बमोरी में खकरी निर्माण कार्य सरपंच ने अपनी स्वयं की भूमि में कराकर 7 लाख रुपए की राशि में कर ली गई।
इसी तरह 10 लख रुपए की लागत से स्वयं के खेत में पशु अवरोध बाल बनाकर सरपंच द्वारा राशि निकाली गई।
पूर्व सरपंच द्वारा बमोरी में अनाज गोदाम निर्माण कार्य कराया गया था जिसका भुगतान होना बाकी था लेकिन वर्तमान सरपंच द्वारा बना मूल्यांकन कराए माप पुस्तिका में दर्ज कारण बिना ही एक लाख 22 हजार रुपए की राशि निकाली गई।

उपरोक्त को 16 बिंदुओं पर कलेक्टर महोदय से जन सुनवाई में 11 जून को शिकायत करने के लिए पहुंचे रेवझा कला ग्राम पंचायत के करीब दर्जन भर लोगों ने सरपंच के भ्रष्टाचार की जांच कर राशि वसूली हेतु कार्यवाही किए जाने की मांग की है। तथा दिए गए शिकायती आवेदन के साथ में सरपंच द्वारा निकाली गई राशि के बिल वाउचर भी संलग्न किए हैं। इसी तरह फर्जी जॉब कार्ड मामले में 16 जनवरी 2024 को की गई शिकायत एवं बिना कार्य किए मजदूरी निकालने के मामले में 24 जनवरी 2023 को की गई शिकायत के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। पिक्चर अभी बाकी है..

Post a Comment

0 Comments