Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विविध आयोजन.. इधर राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में उप.स्वास्थ्य केन्द्र भवन लोकार्पित किया..

सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती 461 वा बलिदान दिवस

दमोह। सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वे बलिदान दिवस पर विविध आयोजन करके वीरांगना को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर  प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री  स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के मूर्ति स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।  

कार्यक्रम में दमोह द्वारा आशी एडाली नृत्य एवं प्रिया मरकाम का नृत्यए मां रेवा ग्रुप सिंग्रामपुर के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित प्रस्तुति श्री जानकी बैंड जबलपुर द्वारा लोक गायनए रामचंद्र सिंह आलेख तिवारी नृत्य नाटिका वीरांगना रानी दुर्गावती जीवन चरित्र पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत मलैयाए विधायक उमादेवी खटीकए कौशल सिंह पोर्ते अरविंद प्रताप सिंह जू देवए धीरज सिंह गौरव पटेल रमन खत्री रूपेश सेन भाव सिंह लोधी मासाब खड़ग सिंग मासाब बबीता पोर्ते गोविंद यादव भारत सिंह सहारा ठाकुर जयसिंग कौड़ोप्पा मंदीप यादव राजेश सिंघई रानू नामदेव मुलायम चंद जैन नितेन्द्र सिंह मनोज राय सहित आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्री लोधी ने कहा समूचे भारत वर्ष को गौरवांवित करने वाली अद्भुत व्यक्तित्व की धनी  वीरांगना रानी दुर्गावती जी का शासन काल अपनी प्रजा की भलाई के लिए जाना जाता है। 500 वर्ष का इतिहास दुर्गावती के शौर्य एवं साहस का प्रतीक है। राज्यमंत्री श्री लोधी ने रानी दुर्गावती के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा यह क्षेत्र रानी की संघर्ष स्थली रही है। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आज मुख्यमंत्री जी ने जबलपुर में घोषणा की है कि जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम से किए जाने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश के सबसे बड़ा फ्लाई ओवर का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने की है। उन्होंने कहा मैं सौभाग्य शाली हूं कि जिस विधानसभा क्षेत्र से मैं विधायक हूं वह रानी दुर्गावती जी का संघर्ष क्षेत्र रहा है। 

श्री लोधी ने कहा प्रदेश सरकार रानी दुर्गावती जी को निरंतर सम्मान देने का काम कर रही है। रानी दुर्गावती जी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वीरांगना रानी दुर्गावती जी का पराक्रमए उनका शौर्य किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा हाथों में लिए तलवारे वह वीर की नारी थीए महारानी थी दूर.दूर तक प्रसिद्ध थी वो सबकी जानी पहचानी थी। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस क्षेत्र में पिछले साल राज्य शासन द्वारा बड़ा देव मंदिर के लिए एक करोड़ की राशि दी गई हैए यहां चौरई में बड़ादेव का दिव्य और भव्य मंदिर बनने जा रहा है। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और लगातार लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा यहां पर रानी दुर्गावती के  बलिदान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय गौरव गान कार्यक्रम रखा गया हैए इसमें रानी के जीवन की बातें रखी जा रही हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आपका स्नेह आपके आशीर्वाद से आने वाले समय में और अच्छे कार्यक्रम उनकी कर्म भूमि सिंग्रामपुर में आयोजित किए जाएंगे।

 इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर सिंग्रामपुर में भव्य आयोजन हो रहा है। इसके लिए मैं युवा विधायक और मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी को बहुत.बहुत धन्यवाद और बधाईयां देता हूं। उन्होंने कहा वीरांगना रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी थी जिन्होंने जबलपुर में जनहित के काम कराए थे चाहे वह धर्मशाला बनाने का काम हो और लोगों के साथ ही जानवरों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आधारतालए चेरीताल बनवाए साथ ही और भी ऐतिहासिक निर्माण कार्य कराए थे।
इसी क्रम में हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने कहा वास्तव में रानी दुर्गावती साहस पराक्रम की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने मुगलों से लड़ाई लड़ते हुए अंतिम सांस तक अपने राज्य की और अपनी प्रजा की रक्षा की। उन्होंने कहा सभी महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। संचालन रंगकर्मी राजीव अयाची ने तथा आभार सतेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया। 

सिंग्रामपुर में उप.स्वास्थ्य केन्द्र भवन लोकार्पित
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा बहुत बेहतरीन उप स्वास्थ्य केंद्र आपके यहां बनकर तैयार हुआ है।  स्वास्थ्य केंद्र में तमाम सुविधा उपलब्ध करा दी जाए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वास्तव में यह स्वास्थ्य केंद्र सिंग्रामपुर की धरती पर बहुत जरूरी थाए उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए सभी को बहुत.बहुत बधाई। 

ऐसे एक नहीं 6 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाए गये थे और दो बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक चोपरा और एक तारादेही जो की तीन. तीन करोड़ की लागत से बन रहे हैंए उन्हें भी स्वीकृत करने का काम किया है। राज्यमंत्री ने कहा इस सत्र में 13 और उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराए हैं जबेरा और तेंदूखेड़ा दोनों ब्लॉकों को मिलाकर। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। 13 उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वीकृत हो गए हैं 63.63 लाख रुपए की लागत सेए जो आगे बनकर तैयार होंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में यह प्रदेश सर्वांगीण विकास का प्रदेश बनेगा इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं।

इस अवसर पर रूपेश सेन मनदीप यादव सत्येंद्र सिंह अजय राय राजेश सिंह अजय सोनकर सहारा ठाकुर दीपक यादव सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बैक सीबीएमओ डॉक्टर डीके राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और आस.पास के गांव के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments