जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रमाण पत्र वितरित
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज 07 दमोह संसदीय क्षेत्र की मतगणना संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने मतगणना उपरांत दमोह संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी निवासी 32 खा ग्राम खेरवा ग्राम पंचायत छापरी ठाकुर पोस्ट हिंडोरिया तहसील दमोह को 406426 मतों से विजयी घोषित किया।
और प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृतिए पर्यटन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य्मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया पूर्व राज्यमंत्री दशरथ सिंह लोधी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी अभिषेक भार्गव मौजूद थे।
07 दमोह संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर गोवर्धन राज को 21404 मत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी बन्टू भैया को 303342 मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 709768 मतए भारत आदिवासी पार्टी के मनुसिंह मरावी को 7887 मतए गौडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राजेश सिंह सोयम को 3190 मत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी भैया विजय पटैल कुर्मी तिरगढ़ को 12217 मत निर्दलीय प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी को 1094 मत निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा मौसी को 1124 मत निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश सोनी को 1278 मतए निर्दलीय प्रत्याशी नंदन कुमार अहिरवार को 1853 मत निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार अहिरवार 2051 मत निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया पिता जीवनलाल को 5561 मत निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया पिता राम प्रताप को 6285 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी वेदराम कुर्मी को 4057 मत प्राप्त हुये। इसी प्रकार डाले गये वैध मत 1081111 उपरोक्त में से कोई नहीं ;नोटा 7833 मत अस्वीकृत मतों की संख्या 394 मत रही।
कलेक्टर श्री कोचर ने पुलिस अधिकारियों.कर्मचारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सक्रिय योगदान से निर्वाचन शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ के प्रति आभार जताया। उन्होंने सम्मानीय मीडिया जनों के सहयोग के लिये आभार जताते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों को आमजन तक सरल भाषा में पहुँचाया और जनता को जागरूक करने में अपनी भूमिका अदा की। उन्होंने कहा मीडिया ने मतदान से लेकर मतगणना तक भरपूर सहयोग किया। उन्होंने राजनैतिक दलों सभी अभ्यर्थीयों और अभिकर्ताओं का जिन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में अपना सहायोग किया उनका भी आभार जताया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में सहयोग दिया है।
0 Comments