भाजपा 23 जून से 6 जुलाई तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान अंतर्गत विविध कार्यक्रम करेगी..
दमोह।
भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन जिला
भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री
एवं दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व विधायक पी एल तंतुवाय, जिला महामंत्री
सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, पटेल मंचाशीन रहें।
जिला
अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के
शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसमें 23 जून
से 6 जुलाई तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम
आयोजित किए जायेंगे। इसी संबंध में 20 जून को जिले के सभी मंडलों में बैठक
का आयोजन होगा। 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला केंद्र एवं
मंडलों में योग दिवस मनाया जायेगा। 23 जून को पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का
बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। 25 जून को
आपातकाल काला दिवस पर विचार गोष्ठी, 30 जून को बूथ स्तर पर मन की बात
कार्यक्रम को सुना जायेगा। 6 जुलाई को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक
में बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्याम शिवहरे, जिला
उपाध्यक्ष संजय सेन, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री
रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, बृजेश दुबे,
रिंकू गोस्वामी, हर्ष पटेल आदि उपस्थित रहे।
हिंदवी स्वराज 350 व वर्ष समारोह का समापन.. दमोह। दमोह
में हिंदवी स्वराज 350 व वर्ष समारोह समिति का समापन कार्यक्रम स्थानीय
मानस भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान ए
के सिंह मुख्य वन संरक्षक सागर एवम मुख्य वक्ता के रूप में रूप में शिव
नारायण जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम
का शुभारंभ आयोजन समिति के सदस्य एवं मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता द्वारा
छत्रपति शिवाजी महाराज एवं भारत माता के चित्र का पूजन करके किया गया।
कार्यक्रम
के मुख्य वक्ता शिव नारायण जी ने कहा की हिंदवी स्वराज की अवधारणा छत्रपति
शिवाजी महाराज और उनकी माता जीजाबाई की ऐतिहासिक और आधुनिक काल में उनके
महत्व को बताते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट किया उनके द्वारा
शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ी ऐसी झलकियां को सब के समझ रखा गया है जो आज
के युग में माता और बच्चों को हिंदी भी स्वराज की स्थापना के लिए प्रेषित
कर सके इसी प्रेरणा को अधिक से अधिक तक माता बहनों और बच्चों के बीच प्रचार
करने का आवाहन किया।
इसके
पश्चात कार्यक्रम समिति के सदस्य एवं मुख्य अतिथि मुख्य वक्ताओं द्वारा
छत्रपति शिवाजी महाराज 350 वा वर्ष समारोह समिति द्वारा वर्ष भर जो
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिन में मुख्य रूप से छत्रपति शिवाजी
महाराज चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी इत्यादि
प्रतियोगिताओं का समापन करते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का
वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। संचालन हिमांशु रैकवार एवं आभार कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ सोनल राय के द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम
में मुख्य रूप से छत्रपति महाराज 350 वा वर्ष समारोह समिति के संयोजक
विक्रम साहू,सह संयोजक डॉ सोनल राय,जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु
रैकवार,समिति सदस्य आदित्य चौरसिया, डा प्रिया, रिंकेश साहू, बंधन
विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, तरुण कोरी, पवन रजक, अभिजीत जी सहित अन्य सभी
समिति सदस्य एवं दमोह के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।
संभाग स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण के द्वितीय बैच के द्वितीय दिवस योग अभ्यास का आयोजन.. दमोह। संभाग स्तरीय विज्ञान विषय के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में 18 जून से 22 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास में रुके हुए प्रशिक्षणार्थियों ने योग अभ्यास किया। द्वितीय बैच में कुल 188 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें दमोह के अलावा छतरपुर एवं पन्ना के प्रशिक्षणार्थी हैं।संयुक्त संचालक सागर डॉ मनीष वर्मा के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एस के असाटी सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एसएल अहरवाल कोर्स डायरेक्टर वीरेंद्र श्रीवास्तव वार्डन शैलेंद्र दुबे मास्टर ट्रेनर आदित्य चौरसियाए कमलेश सेन हेतराम अहिरवार किरण राजपूत मुकेश विश्वकर्मा संजय दुबे द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।
0 Comments