दादा साहब फाल्के बेस्ट सिनेमैटोग्राफर अवार्ड 2024 से सम्मानित हरीश पटेल..
दमोह।
दक्ष नागरिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट एवं
टेक्नीशियन अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन मुबंई अंधेरी स्थित मयूर हाल में
संपन्न हुआ जिसमें फिल्म जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों के साथ कैमरे के पीछे
अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग भी उपस्थित रहे दमोह शहर के हरीश
पटेल जो बतौर सिनेमैटोग्राफर मुंबई फिल्म जगत में सक्रिय है उन्हें 2024 के
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर दादा साहब फाल्के टेक्नीशियन अवार्ड से सम्मानित
किया गया फिल्म अभिनेता ठाकुर अनुज सिंह और मशहूर फाइट मास्टर टीनू वर्मा
द्वारा हरीश पटेल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया
फिल्म जगत के दिग्गजों
के बीच अवार्ड पाकर हरीश पटेल ने कहा कि कैमरे के पीछे काम कर रही टीम को
अवार्ड देना निश्चित ही एक अच्छी पहल है क्योंकि एक्टर को तो हर जगह अवार्ड
दिए जाते हैं पर इनको बनाने में लगी टीम जिसमें कैमरामैन लाइटमैन स्पॉट
बाय मेकअप हेयर ड्रेसर प्रोडक्शन और भी कई विभाग शामिल होते हैं और वो अपने
अपने क्षेत्र में बहुत मेहनत भी करते हैं पर उन्हें अवार्ड देने वाले ऐसे
कोई आयोजन नहीं होते जिसमें उन्हें उनकी मेहनत का उचित सम्मान मिले
उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं सनातन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई
सुरजीत सिंह का और दक्ष फाऊंडेशन का जिन्होंने मुझे इस अवार्ड के लिए चुना..
वैसे तो मुझे अलग-अलग शहरों से कई अवार्ड मिल चुके हैं पर मेरी कर्मभूमी
मायानगरी मुंबई की धरती पर ही दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलना गौरव का विषय
है ज्ञात हो हरीश पटेल पिछले 24 वर्षों से फिल्म जगत में लगातार सक्रिय है
साथ ही अपने मध्य प्रदेश बुंदेलखंड की धरती पर लगातार शॉर्ट व
डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के जरिए कोशिश में रहते हैं कि बुंदेलखंड में भी
फिल्म इंडस्ट्रीज स्थापित हो इसके साथ-साथ कई हिंदी गुजराती पंजाबी फिल्मे
भी उनके नाम हो चुकी है जिसमें वो अपनी सिनेमैटोग्राफी का हुनर दिखा चुके
हैं।
डायमंड सीमेंट नरसिंहगढ़ द्वारा10 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम..
दमोह।
फैक्ट्री प्रमुख श्री सुरेश दुबे एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्री के. पी. सोनी के मार्गदर्शन में आसपास
के ग्राम वासियों को सम्मिलित कर बड़ी उत्सुकता पूर्वक 10 दिवसीय पर्यावरण
जागरूकता कार्यक्रम मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान डायमंड सीमेंट से
पर्यावरण प्रमुख अशोक तिवारी ने दृश्य श्रव्य उपकरणों का प्रयोग करते हुए
जमीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए नन्हे
मुन्हे बच्चों से बुजुर्ग वर्ग के लोगों तक पर्यावरण के प्रति स्व-भूमिका
निभाने की बात कही।
फैक्ट्री के आसपास के गांव वासियों के साथ-साथ महिला
आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाकर
घर-घर जागरूक करने की बात कही। ग्राम वासियों के उत्साह को देखते हुए
कार्यक्रम को विस्तारित करते हुए अन्य सरकारी संस्थाओ जैसे कि आयुष
अस्पताल, पंचायत भवन, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन आदि भीड़ भाड़ वाली बहुतायत
जगहों में जा-जाकर अधिकाधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। फैक्ट्री प्रमुख श्री सुरेश दुबे के मार्गदर्शन में संयुक्त राष्ट्र
द्वारा निर्धारित थीम भूमि पुनर्स्थापन मरुस्थलीकरण और सूखा के आधार पर
फैक्ट्री प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें
फैक्ट्री कार्यकर्ता एवं श्रमिक बंधुओं के साथ-साथ बच्चों एवं महिलाओं ने
बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत किया l
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपशिष्ट से विशिष्ट प्रतियोगिता बड़ी सराहनीय रही l इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जीरो लागत से उत्कृष्ट मॉडल तैयार कर बच्चों ने निर्णायक समिति का मन मोह लिया l फैक्ट्री प्रमुख के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सागर से वैज्ञानिक श्रीमती सुनीता झोरे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए सराहना किया l पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पौधा रोपण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया गया
जिसमें सुजीत मलिक, अखिलेश ताम्रकार, मयंक बाजपेयी, बी.एल. यादव, विजय श्रीवास्तव, मनोज वैश्य, मनीष मिश्रा, अनिल पांडे, डी.पी. तिवारी,सुशील जैन,सुनील कुमार,सुधीर नेमा, अजय कुमार, भरत कुशवाहा, बलबीर यादव, के.के. गौतम समेत फैक्ट्री के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्साहपूर्ण भूमिका निभाई l माननीय जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार डायमंड सीमेंट फैक्ट्री 6000 पौधा रोपित कर जीवित रखने के लिए वचनबद्ध है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपशिष्ट से विशिष्ट प्रतियोगिता बड़ी सराहनीय रही l इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जीरो लागत से उत्कृष्ट मॉडल तैयार कर बच्चों ने निर्णायक समिति का मन मोह लिया l फैक्ट्री प्रमुख के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सागर से वैज्ञानिक श्रीमती सुनीता झोरे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए सराहना किया l पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पौधा रोपण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया गया
जिसमें सुजीत मलिक, अखिलेश ताम्रकार, मयंक बाजपेयी, बी.एल. यादव, विजय श्रीवास्तव, मनोज वैश्य, मनीष मिश्रा, अनिल पांडे, डी.पी. तिवारी,सुशील जैन,सुनील कुमार,सुधीर नेमा, अजय कुमार, भरत कुशवाहा, बलबीर यादव, के.के. गौतम समेत फैक्ट्री के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्साहपूर्ण भूमिका निभाई l माननीय जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार डायमंड सीमेंट फैक्ट्री 6000 पौधा रोपित कर जीवित रखने के लिए वचनबद्ध है।
0 Comments