Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मानसून के सक्रिय होते ही पहली बारिश के साथ आकाशीय गाज की दस्तक.. तेन्दूखेड़ा तेजगढ़ क्षेत्र मेें आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, एक गंभीर.. इधर बक्सवाहा क्षेत्र मेें महिला की मौत, एक घायल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत

दमोह। गुरुवार को तेन्दूखेड़ा और तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो जाने सहित एक युवक घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है..
पहला मामला तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीडोल से सामने आया है जहां शाम 5 बजे तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से 56 वर्षीय अर्जुन पिता गुलाब लोधी की मौके पर ही मौत हो गई एवं साथ में कुछ दूरी पर खडे़ जीवन पिता साहब सिंह लोधी उम्र 37 वर्ष घायल हो गया है जिसका इलाज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज बारिश के चलते खेत में काम कर रहे लोग आम के पेड़ के नीचे आ गए उसी समय तेज गर्जना के चलते दो लोग वहां से चले गए। लेकिन अर्जुन एवं जीवन आम के पेड़ के नीचे खडे रहे उसी समय बिजली पेड़ पर गिरी जिसमें अर्जुन लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया 
इसके अलावा  दूसरा मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटी मोहरा में लगभग साढे पांच बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पटी निवासी रोशन पिता हल्ले आदिवासी 29 वर्ष पटी गांव से मोहरा ग्राम की तरफ आ रहे थे जो रास्ते मे खेत होते हुए घर जा रहे थे लेकिन अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से  रोशन आदिवासी की मौके पर मौत हो गई हैं। घटना की जानकारी लगते हैं तेजगढ़ थाना प्रभारी स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया आज सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया तेन्दूखेड़ा से विशाल रजक 
 
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक घायल
बक्सवाहा थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया में दो महिलाएं गुली तोड़ने जंगल गई थीं, जहां मौसम खराब होने के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दूसरी महिला घायल हो गई। ग्राम मुड़िया की निवासी बती सौर (45 वर्ष), पत्नी परसूती सौर, और एक अन्य महिला गुली तोड़ने के लिए सुबह जंगल गई थीं। मौसम खराब होने के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे बती सौर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम, जिसमें एसआई खुमान सिंह और पायलट शैलेंद्र सिंह शामिल थे, मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर बती सौर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल महिला का इलाज जारी है। ग्राम मुड़िया में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना ने ग्राम मुड़िया और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घायल महिला के इलाज में जुटे हुए हैं और प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। बक्सवाहा से शिवराम अठ्या
नरसिंहगढ़ के समीप कोपरा नदी में शव मिला, पुलिस मौके पर.. दमोह। पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाले कोपरा नदी के पुल के नीचे शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच कार्यवाही करते हुए शव की पहचान करवाई तथा पोस्टमार्टम के लिए  भिजवाया।
मृतक की पहचान मगरोन थाने के रुसंदे निवासी पूरन लोधी पिता प्रताप सिंह लोधी उम्र करीब 52 वर्ष के रूप में हुई है।
 परिजनों के अनुसार पूरन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था इलाज भी ग्वालियर अस्पताल में चल रहा था। मृतक के भतीजे तखत सिंह ने बताया कि उनके चाचा पूरन सिंह पिछले दो दिनों से लापता है जो की नरसिंहगढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम खेजरा की कहकर आए हुए थे और वह यहां कैसे पहुंचे और उनकी मौत किस कारण से हुई इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में चौकी प्रभारी प्रसूता कुर्मी ने बताया कि पंचनामा करते हुए परिजनों की पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है।  नरसिंहगढ़ से शकील मुहम्मद

Post a Comment

0 Comments