Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़कर बाहर ले जाने वालों पर वनविभाग ने कसा शिकंजा.. तेंदूखेड़ा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत बमोहरी पाँजी के तथा 27 मील के पास कार्रवाई से हड़कंप..

अवैध रूप से तेंदूपत्ता बाहर ले जाने वालों पर शिकंजा

 दमोह। तेंदूखेड़ा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत इस समय तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणजन जंगलों में पहुंचकर तेंदूपत्ता तुड़ाई कर रहे हैं इसके साथ ही जो बाहरी लोग  40- 50 किलोमीटर दूर अन्य क्षेत्रों से जो लोग अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़कर बाहर ले जा रहे हैं ऐसे लोगों पर वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़कर बाहर ले जाने वालों पर वनविभाग ने शिकँजा कस दिया है जिसके कारण बाहरी लोगों में दहशत का माहौल है..
मंगलवार को जगह-जगह बनाकर रूपों ने ऐसे अवैध रूप से तेंदूपत्ता ले जाने वालों पर कार्रवाई करते हुए तेंदूपत्ति जप्त की और पत्ती पकड़कर वन परीक्षेत्र कार्यालय मै रखवाई सोमवार को तेंदूपत्ता फँडो का निरीक्षण करने पहुंचे दमोह वनमंडलाधिकारी महेंद्र सिंह उईके ने वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इमलीडोल फँड का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ  वन परीक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल भी उपस्थित थी वन मंडल अधिकारी ने तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं से बातचीत की साथ ही उन्होंने संग्रहकर्ताओं से पूछा कि इस बार आप लोग कितने रुपए सेकंडा में तेंदूपत्ता जमा कर रहे हैं, इसकी जानकारी आपको है कि नहीं? इसके बाद उन्होंने बताया कि इस बार 400 रूपये सैकड़ा की खरीदी की जा रही है उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रह कतर्ताओ को समझाइस देते हुए कहा कि जो पत्ता पका नहीं है उसे ना तोड़े चार-पांच दिनों में कच्चा पत्ता पक जाएगा उसके बाद तोड़े , उन्होंने यह भी कहा कि पत्ता तोड़कर उसकी गड्डियां बनाकर फँडो पर ही देवे
मंगलवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने वन परीक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मोटरसाइकिल से तेंदूपत्ता बाहर ले जाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनकी पत्तियां जगह-जगह जप्त की ज्ञात होगी इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद वन विभाग की कार्रवाई तेज कर दी है बमोहरी पाँजी के यहां, 27 मील के पास की गई हैवनपरीक्षेत्र की सीमाओं पर वनकर्मियों ने अवैध रूप से मोटरसाइकिल से अन्यत्र जगह पत्ती ले जाने वालों पर कार्रवाई की है
 इस संबंध में वनपरीक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल ने बताया कि जो लोग अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़कर ले जा रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो पत्ता जप्त किया जा रहा है उसमें जो तेंदूपत्ता काम का है  उसे तेंदूपत्ता फँडो पर उपलब्ध कराएंगे साथ ही जो पत्ता काम का नहीं है उसे नष्ट किया जाएगा जो लोग कच्चा पत्ता तोड़ रहे हैं उन्हें समझाइस भी दी जा रही है विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments