Ticker

1 / 1

बिन मौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर.. हिंडोरिया-तेजगढ़ थाना अंतर्गत गाज गिरने से किशोर तथा किशोरी की मौत.. इधर तेंदूखेड़ा में बारिश ने नगर परिषद की पोल खोली..

बिन मौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर

दमोह। भीषण गर्मी तथा तपन के बीच तेज आंधी बारिश ओले गिरने के हालात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई वही जगह-जगह विद्युत सप्लाई प्रभावित होने तथा आकाशी बिजली के गरज चमक के साथ गिरने से लोग भयभीत परेशान रहे। जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र में मंगलवार शाम गाज गिरने की घटनाओं में एक किशोर तथा एक किशोरी की मौत हो जाने का धोखा दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।

हिंडोरिया थाना अंतर्गत किशोर की मौत.. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडोरिया थाना अंतर्गत चन्दोरा मड़िया ग्राम में मंगलवार शाम आकाशी बिजली गिरने से इसकी चपेट में आए एक 12 साल की किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के दुर्जन अहिरवार का 12 वर्षीय बेटा प्रशांत आकाशी बिजली की चपेट में आने के बाद झुलस गया बाद में उसे जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टर  ने मृत घोषित कर दिया। 
तेजगढ़ थाना अंतर्गत किशोरी की मौत.. आकाशी बिजली गिरने से मौत की दूसरी घटना तेजगढ़ थाना अंतर्गत सामने आई है। मंगलवार शाम तेज आंधी तूफान गरज चमक तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 16 साल की किशोरी की मौत हो गई। तेजगढ़ थाना अंतर्गत समदई ग्राम पंचायत के पटेरिया माल में हल्लू ठाकुर की बेटी कुंती बाड़े से लकड़ी उठाने गई थी। इसी दौरान तेज गरज के साथ अचानक आकाशिय बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। तेजगढ़ थाना पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है
तेंदूखेड़ा में हुई जोरदार बारिश से नगर परिषद की पोल खोली.. दमोह। तेंदूखेड़ा नगर एवं क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को लगभग 2 बजे से अचानक मौसम मै परिवर्तन हो गया पहले तेज हवाओं ,बादलों की कड़गडाहट के साथ ओले गिरे , इसके बाद जोरदार बारिश हुई बे मौसम हुई बारिश ने  नगर परिषद की कचरो से भरी नालियों की पोल खोल दी नगर के समस्त बाँडो की नालियां  चोक होने के चलते नालियों का गंदा  बदबूदार पानी  सड़कों पर आ गया यहां तक की कई  बार्डो में यह पानी घरों के अंदर भी जा पहुंचा जिससे नगर परिषद के प्रति लोग में अच्छी खासी नाराजगी दिखाई दी.. यह पहली बार में नहीं हुआ है प्रत्येक वर्ष नगर परिषद के यही हाल रहते हैं  बारिश की वजह से नगर वासियों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जहां लोग एक तरफ पानी से परेशान थे तो दूसरी ओर बदबू से बेमौसम हुई बारिश से कई घरों में पानी भर गया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया..
नगर के खकरिया मार्ग मैं नालियों का गंदा एवं बदबूदार पानी सड़क पर आ गया जिससे यहां के व्यापारियों को अच्छी खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा साथ ही इस मार्ग से आने जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने कहा कि यह मार्ग जबलपुर का मोतीनाला बन गया है नगर परिषद भी नरक परिषद हो चुकी है इसी तरह वार्ड क्रमांक 8 विद्यानगर के लोगों को भी अपने वार्ड में नालियों से निकले बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ा जिसके चलते वार्डवासी नगर परिषद को कोसते दिखे

डेढ़ घंटे हुई बारिश, गर्मी से राहत मिली.. लगभग डेढ घंटे चली बारिश के कारण  भीषण गर्मी से जहां लोगों को राहत की सांस ली वहीं कुछ लोगों ने मौसम का लुफ्त उठाया गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था  पानी रुकने के बाद लोग काफी संख्या में अपने अपने घरों से बाहर निकले हालांकि नगर का साप्ताहिक बाजार भी मंगलवार को रहता है जिसकी चलते ग्रामीण अंचलों से काफी संख्या में लोग बाजार करने के लिए नगर में पहुंचे थे अचानक हुई तेज बारिश ने जहां लोगों के जीवन पर प्रभाव डाला वहीं अनेक घरों में काफी पानी भर गया लोग पानी से बचने के उपाय करते रहे वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आए क्योंकि जिन किसानों ने उड़द और मूंग की फसल वोई थी उन्हें यह पानी अमृत के समान लगा लेकिन जहां पर ओले गिरे हैं वहां की फैसले चौपट हो गई हैं ऐसे में किसाने के मस्तिष्क पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है.. विशाल रजक की रिपोर्ट
 

Post a Comment

0 Comments