मतदान के दौरान सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर सहायक रिटर्निंग आफीसर निलंबित.. दमोह। कलेकटर सुधीर कुमार कोचर ने सहायक रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन 2024 विधानसभा क्षेत्र 54 पथरिया के प्रतिवेदन के आधार पर मतदान केंद्र क्रमांक 262 खौजाखेड़ी तहसील पथरिया में मतदान के दौरान नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंवरी संकुल केंद्र शासकीय सरदार पटैल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह पवन कुमार खरे को मतदान केंद्र के भीतर स्वयं के फोटो लिये जाने तथा सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया दिया है।
निलंबन की अवधि में श्री खरे का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया हैं एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।आंजनी खरीदी केंद्र प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों.. दमोह। सहायक आयुक्त सहकारिता एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दमोह द्वारा सेवा सहकारी समिति आंजनी द्वारा संचालित गेहूँ एवं चना मसूर सरसों खरीदी केंद्र स्थल नायक वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि गेंहू उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति आंजनी स्थान नायक वेयरहाउस आंजनी खरीदी केंद्र प्रभारी ;चना मसूर सरसों मुकेश उदेनियाए खरीदी केंद्र प्रभारी ;गेहूँ जितेंद्र देवलिया गेहूँ खरीदी सर्वेयर ;समिति स्तरीय वेदांत अवस्थी गेहूँ खरीदी सर्वेयर ;गोदाम स्तारीय भूपेंद्र यादव चना मसूर सरसों सर्वेयर प्रणय रंगडाले एवं समिति प्रबंधक प्रकाश असाटी के द्वारा कृषकों की समय पर तौल न कराये जाने एवं खरीदी केंद्र पर समय पर उपस्थित नहीं होना एवं उपार्जन केंद्र पर कृषकों के लिये पर्याप्त व्यवस्थायें न होना जो उपार्जन नीति स्पउष्ट उल्लंपघन है। साथ ही नायक वेयरहाउस आंजनी के संचालक द्वारा उपार्जन केंद्र पर कृषकों के लिये छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गईए जोकि गोदाम स्तर पर उपार्जन हेतु त्रिपक्षीय अनुबंध का उल्लंघन है।
उक्त के संबंध में अपर कलेक्टर मीना मसराम द्वारा आदेश जारी कर नायक वेयरहाउस आंजनी खरीदी केंद्र प्रभारी ;चना मसूए सरसों मुकेश उदेनिया ;मूल पद विक्रेता शाउमू दुकान खरीदी केंद्र प्रभारी ;गेहूँ जितेंद्र देवलिया ;मूल पद विक्रेता शाउमू दुकान को दोषी पाये जाने के आरोप में 10 दिवस के वेतन की कटौती के आदेश उपायुक्त सहकारिता को दिये गये एवं समिति प्रबंधक प्रकाश असाटी को भी दोषी पाये जाने के आरोप में 10 दिवस के वेतन की कटौती के आदेश महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह को दिये गयेए साथ ही सर्वेयर ;चना मसूर सरसों प्रणय राहंगडाले ;एनसीएमएल एवं गेहूँ उपार्जन सर्वेयर ;समिति स्तरीय वेदांत अवस्थी एवं गेहूँ उपार्जन सर्वेयर ;गोदाम स्तरीय भूपेंद्र यादव ;आरबी एसोसिएट की सेवायें उपार्जन कार्य पर नहीं लिये जाने के आदेश पारित किया गया।
गोदाम संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी.. दमोह। गोदाम संचालक नायक वेयरहाउस आंजनी को जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के माध्यम से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और उन्हें तीन दिवस में अपना उत्तर समक्ष में उपस्थित होकर लिखित देने के निर्देश दिए गए हैं। अपर कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है क्यों ना नायक वेयरहाऊस पर संचालित उपार्जन केन्द्र का संचालन बंद किया जाये उर्पाजन हेतु अनुबंध अनुरूप दायित्वों के निर्वहन हेतु देय कमीशन पर रोक लगाई जाये। जारी पत्र में कहा गया है समय अवधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगीए इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे । पत्र में यह भी कहा गया है खरीदी केंद्र पर पर्याप्त छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है जो की अनुबंध का उल्लंघन है।
0 Comments