जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का ऑनलाईन उद्घाटन
दमोह।
मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय मप्र न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ के कर
कमलों द्वारा एवं पोर्टफोलियो न्यायाधिपति उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर
न्यायमूर्ति श्री गुरपाल सिंह आहलूवालिया की गरिमामयी उपस्थिति में गत
दिवस व्हीसी के माध्यम से दमोह के नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का
ऑनलाईन उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र प्रधान न्यायाधीशए कुटुम्ब न्यायालय अंजनी नंदन जोशी विशेष न्यायाधीश शरतचंद्र सक्सेना अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज सचिव सुधीर पाण्डे सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
आज से बस वाले रास्तें में सवारिया नहीं चढ़ा उतार सकेंगे
दमोह। नगर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और मुख्य मार्गों पर यातायात के अत्यधिक दबाव के परिणाम स्वरुप लोक स्वास्थ्य और लोकहित के विपरीत रूप से प्रभावित होने की स्थिति को देखते हुए बसों के आवागमन का एक रूट चार्ट तैयार कर 27 मार्च 2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया था। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं बस ऑपरेटर द्वारा रूट चार्ट पर पूर्ण सहमति व्यक्त की गई। फलस्वरुप 10 अप्रैल 2024 से नए रूट चार्ट का क्रियान्वन प्रायोगिक तौर पर किए जाने के निर्देश दिए गए। परंतु लोक सभा चुनाव 2024 के कारण क्रियान्वयन नहीं किया जा सका।
0 Comments