फीस वृद्धि पर 12 विद्यालय प्राचार्यों को नोटिस जारी
दमोह। कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर ने जिले के ऐसे 251 स्कूल जिन्होंने 2023.24 एवं वर्ष 2024.25 दोनों सालों की फीस की जानकारी डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया हैए ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किये गये है। वर्ष 2024.25 के लिए जो फीस स्ट्रक्चर है उसको पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है ऐसे 141 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा ऐसे 12 स्कूल अभी तक मिले हैं जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत से कम यानी पिछले साल की तुलना में इतनी फीस बढ़ाई है उनको नोटिस जारी करके तीन दिन का समय दिया है कि वे इस फीस वृद्धि का आधार बताएं। यदि कोई स्कूल 15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ा लेता है तो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार अधिकृत है तो राज्य समिति को यह केस रेफर करने का काम किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया ऐसे 141 स्कूल है जिन्होंने वर्ष 2024.25 के लिए जो फीस स्ट्रक्चर है उनके फीस की संरचना है उसको पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। ऐसे 141 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे अगले 7 दिन के अंदर वर्ष 2024.25 की उनकी जो फीस संरचना है उसकी पूरी जानकारी नियम अनुसार अपलोड कर दें। यदि वे स्कूल 07 दिन के अंदर यह नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध भी फीस अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इसी प्रकार एक और श्रेणी है स्कूलों की जिन्होंने अपनी जानकारी अपलोड कर दी है। जिले में 12 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने जानकारी अपलोड कर दी है लेकिन उनकी फीस 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दी हैए पिछले साल से और 15 प्रतिशत से कम बढ़ाई है। सरकार का अनुसार यदि स्कूल ने 10 प्रतिशत या उससे कम फीस बढ़ाई है तो वह ऑटो अप्रूव हो जाती हैए उसमें किसी की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई जाती हैए तो ऐसी स्थिति में जिला समिति का अप्रूवल जरूरी होता है। जिले में ऐसे 12 स्कूल अभी तक मिले हैंए जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत से कम यानी पिछले साल की तुलना में इतनी फीस बढ़ाई हैए उनको नोटिस जारी करके तीन दिन का समय दिया हैए कि वे इस फीस वृद्धि का आधार बताएं और जिला समिति के समक्ष संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें। इस विषय में जब संबंधित जानकारी देंगे उसके बाद जिला समिति फीस वृद्धि के बारे में अंतिम निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा इसी प्रकार जिले का एक स्कूल ऐसा है जो जानकारी अभी तक हमारे पास आई है जिसने 15 प्रतिशत से अधिक फीस पिछले साल की तुलना में बढ़ाई है तो उस स्कूल को 03 दिन का नोटिस दिया है कि वह अपने आधार प्रस्तुत करें कि उन्होंने 15 प्रतिशत से अधिक पिछले साल से फीस क्यों बढ़ाई है। यह केस राज्य समिति के समक्ष भेजा जायेगा क्योंकि यदि कोई स्कूल 15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ा लेता है तो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार अधिकृत है तो राज्य समिति को यह केस रेफर करने का काम किया जाएगा। इस प्रकार इस अधिनियम के अंतर्गत हम जिले के अंदर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं ताकि अभिभावकों को अनावश्यक रूप से और बिना किसी ठोस आधार के फीस वृद्धि का सामना न करना पड़े और इससे जुड़ी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। स्कूल भी रेगुलेट रहे कि वे अपना हर साल का फीस स्ट्रक्चर इन नियमों के अंतर्गत ही पूरा तैयार करें और उसके अनुसार ही कार्यवाही करें।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दुकानों के संबंध में मुझे शिकायतें ना मिले। यदि संचालक को इस संबंध में कोई समस्या हैं, कोई सुझाव है तो अवश्य दें। उन्होंने दुकान संचालकों से कहा घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाए। कलेक्टर ने इस दौरान कहा गरीबों को राशन देने के काम में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments