Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

महावीर जन्म कल्याणक पर.. कुंडलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी संघ के सानिध्य में विविध आयोजन.. प्राचीन प्रतिमा पर सूर्य तिलक अभिषेक जैसा नजारा.. दमोह, तेंदूखेड़ा, झलौन, चोपरा, सिग्रामपुर में भव्य शोभायात्रा..

कुंडलपुर में महावीर जन्म कल्याणक पर विविध आयोजन

दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के चर्तुविध संघ के मंगल सानिध्य में प्रातः 6:30 बजे प्रभात फेरी श्री जी का पालना भगवान महावीर स्वामी के चित्र के साथ गाजे-बाजे से मानस्तंभ परिसर से प्रारंभ होकर बड़े बाबा मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई। 
प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, मुनि संघ एवं आर्यिका संघ की भी उपस्थिति रही।बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,महावीर पूजन एवं पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवचन हुए । इस अवसर पर अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य सौभाग्य मल जी राजेंद्र संतोष पुष्पेंद्र रोहन मानस कटारिया परिवार अहमदाबाद, अनिल कुमार मनोज कुमार मुलायम चंद परिवार ललितपुर ,प्रभात जैन प्रशांत जैन परिवार को प्राप्त हुआ हजारों की संख्या में लोगों ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक कर पुन्यार्जन किया। आचार्य श्री की पूजन हुई एवं गुणांयतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज एवं मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया । 
इस अवसर पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ,मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज, निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ,आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल प्रवचन हुए।दोपहर 3:30 बजे श्री जी की शोभायात्रा कुंडलपुर ग्राम का भ्रमण करती हुई निकाली गई।ज्ञानसाधना केंद्र के सामने अभिषेक पूजन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया। सायंकाल बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर दीप अर्चना ,पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई ।मानस्तंभ परिसर में रात्रि में पालना झुलाया गया एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अभिषेक व्यवस्था समिति का सराहनीय योगदान.. सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में पहाड़ी पर स्थित पूज्य बड़े बाबा के भव्य विशाल जिनालय में प्रतिदिन प्रात:काल से भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन ,विधान का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न होता है ।आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक कर पुण्य अर्जन किया ।
अभिषेक के लिए लंबी कतारें देखी गई और हजारों भक्तों ने प्रतिदिन बड़े बाबा का अभिषेक किया ।अभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुव्यवस्थित अभिषेक कराने में अभिषेक व्यवस्था समिति ने बहुत ही सेवाभाव से व्यवस्था बनाने में योगदान प्रदान किया ।अभिषेक व्यवस्था समिति में धार्मिक आयोजन मंत्री अजय निरमा, पंडित अभिषेक जी, पंडित आशीष जी ,सवन सिल्वर, सुलभ बजाज, जय कुमार जैन गोलू कुलदीप जैन ,संदीप जैन, सोनू जैन ,जयकुमार जैन पुरावाले, हर्ष जैन नानू ,शशांक सिंघई ,विद्युत जैन, सुजल जैन, अक्षत सिंघई,आरिन जैन, संयम बमोरया हर्ष जैन ,सुयश जैन, आर्जव जैन ,समय जैन सहित अनेक स्वयंसेवी जनों का सहयोग मिला। 
प्राचीन प्रतिमा पर सूर्य तिलक अभिषेक जैसा नजारा देखकर अभिभूत हुए भक्त.. दमोह।  सैकड़ो साल पहले जब हमारे बुजुर्ग मंदिरों का निर्माण कराते थे तो उसमें वास्तु के साथ प्रतिमाओं पर पढ़ने वाले सूर्य के प्रकाश का भी ध्यान रखते थे। लेकिन धीरे-धीरे नव निर्माण के चलते यह सब ध्यान देना बंद हो गया और अधिकांश मंदिरों के गर्भ ग्रह कृत्रिम प्रकाश पर निर्भर होकर रह गए।
 हाल ही में अयोध्या में श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के दौरान उसमें रामनवमी पर सूर्य तिलक को लेकर जो ध्यान रखा गया था उसके बाद लोगों का ध्यान प्राचीन मंदिरों में पूर्व से निर्मित प्रकाश व्यवस्था की तरफ जाना शुरू हुआ। महावीर जयंती के अवसर पर दमोह नगर के मध्य स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी की महावीर बेदी पर सूर्य तिलक अभिषेक का नजारा देखकर भक्त अभिभूत होते नजर आए। 
दरअसल सैकड़ो साल पहले मंदिर जी की इस बेदी का निर्माण किया गया था भगवान महावीर की सफेद मार्बल की भव्य प्रतिमा मुलनायक के रूप में स्थापित की गई थी। उसे समय महावीर जयंती की क्षेत्र शुक्ल त्रयोदशी तिथि को ध्यान में सूर्य के प्रकाश का ऐसा इंतजाम किया गया था कि सुबह के समय सूर्य का प्रकाश सीधा महावीर स्वामी की मुख्य प्रतिमा के चेहरे पर पढ़ता हुआ आगे बड़े। आज भी महावीर जयंती के अवसर पर जब इस तरह का नजारा पूजा कर रहे लोगों को दिखा तो वह जय जयकार करते नजर आए। अपने बुजुर्गों के वास्तु शास्त्र और सूर्य की डिग्री को लेकर कराएगा निर्माण की प्रशंसा करते नजर आए।
 महावीर भगवान के जन्म कल्याणक निकली भव्य शोभायात्रा.. दमोह। दमोह में महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर वाणी भूषण ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी के निर्देशन में श्री जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री विधायक जयंत मलैया के अलावा समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। दिगंबर जैन पंचायत के सदस्य सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि प्रातः काल श्रीजी की शोभायात्रा सिटी नल से प्रारंभ होकर पुराना थाना बकौली चौराहा नगर के हृदय स्थल घंटाघर से होती हुई नसिया जैन स्कूल पहुंची जहां पर श्री जी का अभिषेक पूजन एवं शांति धारा संपन्न हुई

 शहर के अंदर शोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत किया गया श्रीजी की आरती उतारी गई एवं श्रीफल अर्पित किए गए शोभा यात्रा के आरंभ में अश्व रथो पर सवार समाज के प्रतिष्ठित गण चल रहे थे पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में धर्म ध्वजा लिए महावीर भगवान की जय बोल रहे थे बड़ी संख्या में महिलाएं पीत्त वस्त्र एवं पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र में जयकारों के साथ मंगल गीत गा रहे थे वसुंधरा नगर का छोटे बच्चों का दिव्य घोष दिव्य ध्वनि निकल रहा था। श्रीजी की शोभायात्रा जैन स्कूल पहुंचने पर पंडित आशीष एवं पंडित प्रदीप शास्त्री के निर्देशन में श्री जी के अभिषेक एवं शांति धारा के लिए बोलियां संपन्न की गई अहिंसा के इस महापर्व पर संजीव भैया के द्वारा 51 दानवीरों के नाम की घोषणा की गई जो 50 प्रतिदिन गौशाला के लिए दान करेंगे

श्री जी की शांति धारा अभिषेक के पूर्व ब्रह्मचारी संजीव भैया ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि महावीर भगवान के अहिंसा का उपदेश तभी सार्थक होगा जब हम गौशाला के लिए खुले हृदय से दान करें क्योंकि सुमेरु पर्वत के बराबर भी किया गया दान एक जीव रक्षा  से कम ही होता है आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मुक प्राणियों की रक्षण सदैव तत्पर रहते थे आचार्य श्री जो कार्य छोड़कर गए हैं उनके सपनों को हमें पूर्ण करना है दमोह वह सौभाग्यशाली शहर है जहां गुरुदेव के पावन चरण एक जैन विद्यालय के शिलान्यास हेतु पड़े थे उनके उसे सपने को साकार करते हुए एक शानदार जैन विद्यालय की स्थापना की जा रही है उसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें।

 तेंदूखेड़ा महावीर भगवान की भव्य शोभा यात्रा जगह जगह की आरती.. तेंदूखेड़ा 24 वें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सुबह से सकल जैन समाज के लोग नगर के भगवान पाषर््वनाथ जिनालय एवं भगवान शांतिनाथ जिनालय में एकत्रित होकर भगवान महावीर जी का शांतिधारा, अभिषेक, पूजन-अर्चन किया गया। इसके बादं भगवान श्रीजी की पालकी सजा कर बड़ी धूम धाम से बैंड बाजों, डीजें के साथ भगवान महावीर जी की शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में माताएं, बहिने, बच्चे, बूढ़े सभी भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थें। साथ ही जगह जगह जैन परिवार द्वारा अपने अपने घरों के सामने रंगोलिया सजा कर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतार कर पूजन अर्चन किया। शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए शांतिनाथ जैन मंदिर पहुची जहां पर विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद पुनः शोभा यात्रा मंदिर जी पहुंची जहां पर अभिषेक पूजन हुआ। संध्या काल में दीपो से भगवान महावीर जी की महा आरती की गई। भगवान का पालना भी झुलाया गया। साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। ऐसे ही ग्राम सारसबगली में भी भगवान श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान जियो और जीने दो की नारे लगाए गए। इसके पहले भगवान का अभिषेक पूजन किया गया।

झलौन में महावीर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.. दमोह। सकल दिगंबर जैन समाज झलौन  के द्वारा प्रातः 7 बजे ‌चंदा प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नीचे की वेदी में ‌श्री जी का पूजन अभिषेक शांतिधारा के उपरान्त श्री जी को विमान में विराजमान कर डीजे बाजे केसरिया धर्म ध्वजा लेकर बच्चों ‌महिलाओं पुरुषों द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जयकारो का उद्घोष ‌करते हुए भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई ‌। 
शोभायात्रा ‌ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर एक सभा में परिवर्तित कर श्री जी का सकल समाज की पुरुष महिलाओं द्वारा ‌पूजा आरती बंदन जयकारो का उद्घोष ‌करते हुए शिक्षक जितेंद्र जैन द्वारा सत्य के प्रवाचक ‌जियो और जीने दो के प्रथम उद्घोषक अहिंसा की संवाहक आत्म कल्याण के संदेश वाहक जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी के 2623 में जन्म कल्याणक महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए  संबोधित किया। इस अवसर पर सुरेश जैन पदम जैन राजेंद्र जैन जय कुमार जैन चक्रेश जैन पवन जैन शीलचंद जैन कुंदन जैन महेंद्र जैन ब्रितेश जैन अशोक जैन विनोद जैन ‌ मुकेश जैन जवाहर जैन मनोज जैन विनय जैन राकेश जैन‌ त्रिलोक जैन समय जैन रोहित जैन  मृगांक जैन ‌शैलेश जैन सतीश जैन ‌ आशीष जैन ‌ सचिन जैन ‌‌आदि ‌‌सभी जैन समुदाय के पुरुष महिलाओं ने ‌अपने अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर श्री जी के समक्ष ‌झूम झूम कर नृत्य करते हुए ‌आरती बंदन जयकारो के साथ राहगीर दर्शकों को फल केले बांट कर महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
चोपरा चौबीसा मैं महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली.. दमोह। आज जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चोपरा चौबीसा मैं भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण महोत्सव शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से विशाल विमान यात्रा का आयोजन किया गया जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची रास्ते में लोगों ने अपने घर के सामने रंगोली बनाई एवं श्री जी की आरती की विमान यात्रा समापन पर शांति धारा शांति विधान मंदिर की में संपन्न हुआ
जिसमें प्रमुख रूप से चौधरी उत्तमचंद जैन अनुराग जैन सचिन मोदी कमल चंद्र सिंघई ज्ञानचंद जैन ऋषभ सेट अभय मोदी राजा सेठ अक्षय मोदी सागर जैन श्रीमती कमला जैन ऋतु जैन लता जैन मनीष जैन वंदना जैन एवं बालिका मंडल से सृष्टि जैन अंजलि जैन राजुल जैन एवं समाज के सभी लोगों की उपस्थिति रही 
सिग्रामपुर में महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा.. सिंग्रामपुर में जैन समुदाय द्वारा रविवार  को भगवान महावीर जयंती ग्राम में धूमधाम से मनाई गई। सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई 8 बजे शोभा यात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से गाजे बाजे भक्ति उत्साह के माहौल में निकाली गई घर-घर में भगवान महावीर की भक्ति उत्साह माहौल के बीच घर घर-घर रंगोली सजाई गई मंदिर प्रांगण में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा पूजन पाठ का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ..
पाठशाला की बहनों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए वह शाम को मंदिर जी मैं आरती प्रवचन बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं समाज के लोगों ने भगवान महावीर की प्रतिमा को सजाकर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

Post a Comment

0 Comments