लोकसभा प्रत्याशी ने किया तेंदूखेड़ा में जनसंपर्क
दमोह। भारतीय
जनता पार्टी के दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह एवं राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह ने तेंदूखेड़ा में विशाल रोड शो के माध्यम
से जनसंपर्क किया एवं आमसभा को संबोधित भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में
मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, ऋषि
लोधी, जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन, दीपक उपाध्याय, अरूण तिवारी, युवा मोर्चा
जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हजारों
कार्यकर्ताओं सम्मिलित रहें। आमसभा में विभिन्न ग्राम
पंचायत के सरपंचो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें जय
सिंह, इमारत यादव, महेंद्र यादव ने सदस्यता ग्रहण की।
आमसभा
को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने
कहा कि कॉग्रेस ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया
कॉग्रेस से ज्यादा दुर्भाग्य शाली कोई नहीं होगा । जनता भाजपा के पक्ष में
मतदान स्वयं करना चाहती है यह हमारा कर्तव्य है कि हम घर-घर जायें
प्रत्येक घर का दरवाजा खटखटाये , जागरण करें और अधिक से अधिक मतदान करवाये।
भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीबों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं
चलाई है। आप जिस घर में जाये उनसे पूछे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की
योजनाओं का लाभ आपको मिला है कि नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी को
लाभ देने का प्रयास कर रही। ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जिनसे जनता लाभांवित
हो रहीं हैं।
राहुल सिंह ने कहा कि दो दिन पहले
कॉग्रेस के नेता यहां आये थे और भारतीय जनता पार्टी से सबाल पूछ रहे थे मैं
ऐसे जनता द्वारा नकारे हुए नेताओं से कहना चाहता हूं कि पहले अपनी अपनी
विधानसभा में जाये और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें। कॉग्रेस के मंच पर
बैठे नेताओं का वायोडाटा बताया हूं जीतू पटवारी अपनी विधानसभा में 40 हजार
से हारे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले
अरूण यादव लोकसभा और विधानसभा चुनाव हारे, विवेक तन्खा दो बार लोकसभा चुनाव
हारे, कॉग्रेस प्रत्याशी को उनकी ही विधानसभा की जनता ने 37 हजार वोटों से
हरा कर नकार दिया। दमोह संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र की जनता
भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने का मन बना चुकी है।
भाजपा का विशाल रोड शो और महाजनसंपर्क अभियान आज.. दमोह भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह द्वारा दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह
के समर्थन में विशाल रोड शो एवं महाजनसंपर्क दिनांक 24 अप्रैल को होगा,
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि 24 अप्रैल को दोपहर
2 बजे से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में
विशाल रोड शो एवं महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें भारतीय जनता
पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, दमोह जिले के चारों विधायक पूर्व
वित्त मंत्री जयंत मलैया, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, राज्य
मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह, विधायक उमादेवी खटीक, सभी मंडल
अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित
होंगे। एकत्रीकरण जिला भाजपा कार्यालय में होगा तंदुपरांत विशाल रोड शो डॉ
अम्बेडकर चौराहा, सहकारी बैंक चौराहा, बस स्टैंड, एवरेस्ट लॉज, घंटाघर,
बकौली चौराहा, डॉ अम्बेडकर चौराहा से होते हुए जिला भाजपा कार्यालय में
संपन्न होगी।
आम आदमी पार्टी ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को सर्मथन
दमोह। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक अजय टंडन की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गुरू ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर इंडी गठबंधन की तरह समस्त लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है समर्थन देते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गुरू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा देकर देश का संविधान बदलना चाहती है वह सीडीईडी सीबीआई का दुरूपयोग कर विपक्ष को खत्म करना चाहती है उनकी पार्टी ने भी इंडी कर पूरे देश में सहयोग करने का निर्णय किया है।
दमोह। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक अजय टंडन की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गुरू ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर इंडी गठबंधन की तरह समस्त लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है समर्थन देते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गुरू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा देकर देश का संविधान बदलना चाहती है वह सीडीईडी सीबीआई का दुरूपयोग कर विपक्ष को खत्म करना चाहती है उनकी पार्टी ने भी इंडी कर पूरे देश में सहयोग करने का निर्णय किया है।
इसी तारतम्य में
हमने दमोह लोकसभा क्षेत्र के ईमानदार प्रत्याशी तरवर सींग लोधी के पक्ष
में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह कांग्रेस
पार्टी के पक्ष में मतदान करें। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि इस लोकसभा
चुनाव में आम आदमी सहित कई पार्टियां हमे सहयोग कर रही है और टिकाऊ
प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने का मन बना चुकी है। पत्रकार वार्ता
में सतीश जैन, बखेत राम प्रदेश अध्यक्ष, बृजेश चौबे, राजेश तिवारी, अरूण
मिश्रा, राजा रौतेला, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशीष पटैल, विजय कर्माकर, अंकित
आजाद सहित आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
भाशचेपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल रोडशो आज
दमोह। भाशचेपा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी विजय पटेल के समर्थन में पार्टी कार्यालय में मंगलवार शाम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय उपप्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन जी ने सभी पत्रकारों को बताया की राष्ट्रीय महासचिव सम्मानीय अजय अवस्थी जी आज 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ 10 किलोमीटर विशाल रोडशो में शामिल होंगे।
दमोह। भाशचेपा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी विजय पटेल के समर्थन में पार्टी कार्यालय में मंगलवार शाम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय उपप्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन जी ने सभी पत्रकारों को बताया की राष्ट्रीय महासचिव सम्मानीय अजय अवस्थी जी आज 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ 10 किलोमीटर विशाल रोडशो में शामिल होंगे।
वही दमोह शहर के जटाशंकर से
चैनपुरा, धरमपुरा, पुराना थाना, बड़ापुरा, घगत चौराहा, घंटाघर, कीर्ति
स्तंभ, बस स्टैंड, राय चौराहा, तीन गुल्ली, टंडन बगीचा, किल्लाई नाका, केएन
कॉलेज, बेलाताल जटाशंकर में संपन्न होगा। वही सभी छेत्र की लोगो को
आमंत्रित किया यात्रा नशे मांस से मुक्त चत्रितवान जीवन भय, भूख,
भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय पटेल की शामिल रहें।
0 Comments