मुनि आर्यिका सहित 82 पिच्छी कुंडलपुर में विराजमान.
कुंडलपुर में मुनिश्री प्रमाण सागर जी, निर्यापक मुनि गण श्री प्रसाद सागर जी, मुनि अभयसागर, मुनि श्री संभव सागर, मुनि श्री प्रयोग सागर ,मुनि श्री प्रबोध सागर,मुनि श्री निर्णय सागर, मुनि श्री अजित सागर, मुनि श्री प्रणम्य सागर , मुनि श्री प्रभात सागर, मुनि श्री आनंद सागर, मुनि श्री विशद सागर,मुनि श्री सौम्या सागर,मुनि श्री विनम्र सागर, मुनि श्री विराट सागर मुनि श्री निर्दोष सागर ससंघ और आर्यिका संघ सहित (82 पिच्छी) कुंडलपुर में विराजमान है।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवे.. सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुणायतन प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ एवं अर्हम योग प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ उनकी भव्य अगवानी की गई।
कुंडलपुर में पूर्व से विराजित निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी ,निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी ,निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी, मुनि श्री प्रभात सागर जी, मुनि श्री चंद्र सागर जी, मुनि श्री आनंद सागर जी, मुनि श्री निर्णय सागर जी, मुनि श्री अजितसागर जी, मुनि श्री विनम्र सागर जी, मुनि श्री विराटसागर जी, मुनि श्री विशद सागर जी ससंघ, आर्यिकारत्न तपोमती माताजी ससंघ, आर्यिका रत्न ऋजुमती माताजी ससंघ , आर्यिकारत्न चिंतनमति माताजी ससंघ , आर्यिकारत्न श्री सोम्यमति माताजी ससंघ आदि का मंगल मिलन हुआ।इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्य, महोत्सव समिति प्रभारी सदस्य ,बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगण, ब्रह्मचारी भैया जी, दीदी जी, कुंडलपुर जैन समाज कुंडलपुर स्टाफ आदि की उपस्थिति रही।
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्न पूज्य श्री आदर्श मति माताजी का ससंघ रात्रि विश्राम ग्राम कलहरा के संतोषी वेयर हाउस में हुआ है। माता जी का मंगलवार सुबह 5:45 पर चंडी चोपरा के लिए बिहार होगा,,,
0 Comments