दमोह संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 07.दमोह संसदीय क्षेत्र में आज 26 अप्रैल 2024 को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा है दमोह संसदीय क्षेत्र में 08 विधानसभायें यथा 38.देवरी 39.रहली 42. बंडा 53.मलहरा 54. पथरिया 55.दमोह 56 जबेरा एवं 57.हटा ;एससी में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता हैं इनमें 10 लाख 07 हजार 827 पुरूष 9 लाख 14 हजार 853 महिलायें तथा 18 अन्य शामिल हैं। इन 08 विधानसभाओं में 2285 मतदान केन्द्र हैं लोकेशन 1793 मॉडल 81 दिव्यांग प्रबंधन 11 महिला प्रबंधन 105 महिला़पुरूष 729 तथा ईको फ्रेंडली प्रबंधन 07 केन्द्र है 10600 मतदानकर्मी 247 सेक्टर टीम 401 माईक्रो आब्जरवर 27 एफएसटी एवं 29 एसएसटी बनाई गई है।
उन्होंने बताया कुल मतदानकर्मियों की संख्या दमोह में 6120 सागर में 3384 एवं छतरपुर में 1140ए सेक्टर अधिकारियों की संख्या दमोह में 146ए सागर में 78 एवं छतरपुर में 23 माइक्रो आर्जवर की संख्या दमोह में 270ए सागर में 84 एवं छतरपुर में 47ए बूथ लेवल ऑफिसर्स बीएलओ की संख्या दमोह में 1168 सागर में 846 एवं छतरपुर में 271 तथा बीएलओ सुपरवाईजर दमोह में 117 सागर में 85 एवं छतरपुर में 27 है। संसदीय क्षेत्र में 13 हजार 402 दिव्यांग मतदाता है जिनमें 38.देवरी में 1067 दिव्यांगए 39.रहली 2103 दिव्यांग 42. बंडा 2426 दिव्यांग 53.मलहरा 2001 दिव्यांग 54.पथरिया 1888 दिव्यांग 55.दमोह 1311 दिव्यांग 56 जबेरा 1354 दिव्यांग एवं 57.हटा ;एससी में 1252 दिव्यांग मतदाता है।
महिला मतदान अधिकारियों में गजब का उत्साह रहा
दमोह। लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत सामग्री वितरण के दौरान महिला मतदान अधिकारियों में गजब का
उत्साह रहा। उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि हम पूरे उत्साह से अपने काम
के लिए जा रहे हैं और अपना काम कर लौटेंगे। आज यह देखकर लगा कि महिलाएं भी
किसी काम करने के लिए पीछे नहीं हैं उनका उत्साह देखकर सभी के मन को अच्छा
लगा।
मतदान केंद्र में मोबाइल प्रतिबंधित वीडियो बनाना सेल्फी लेना प्रतिबंधित.. दमोह।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने विशेष करके युवाओं
से आग्रह करते हुये कहा है कि जो सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा उपयोग करते
हैंए उन सभी से जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है मोबाइल का उपयोग करने वाले
लोग है। वे इस बात का ध्यान रखे मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में
किसी भी प्रकार के मोबाइल के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है
ऐसी स्थिति में मतदान केंद्र का मतदान कर्मियों का मतदाताओं का किसी भी
प्रकार का वीडियो बनानाए सेल्फी लेना 100 मीटर के अंदर प्रतिबंधित है।
उन्होंने सभी से पुन अनुरोध करते हुए कहा है कि यह सब काम बिल्कुल भी ना
करें की 100 मीटर की परिधि में आकर आप इस तरह का कोई वीडियो बनाएं या खुद
का वीडियो बनाएं सेल्फी ले और डालें। यदि आप ऐसे करते हैं तो इसकी शिकायत
प्राप्त होने पर तत्काल आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा सकती है और आपके
विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।
इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र बनाये गये.. दमोह। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिले में इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
इसी क्रम में हटा के करैया जोशी में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 46 में मतदान दल का स्वागत किया गया। लोकसभा दमोह अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र 57 हटा में स्थित यह मतदान केंद्र न केवल क्षेत्र की समृद्ध परंपरा का प्रतीक हैं। मतदाताओं को जहां उन्हें मतदान करने का अधिकार मिलता है अपनी विरासत और लोकतंत्र के दायित्वों का सम्मान करते हुए।
यह मतदान केंद्र परंपरा और संवैधानिक मूल्यों के बीच एक समर्पित संबंध का प्रतिनिधित्व करता है ऐसा ही प्रयास जिला प्रशासन द्वारा इस मतदान केंद्र को बनाने का किया गया है जिससे जनसमुदाय की भागीदारी मजबूत हो।
0 Comments