Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह से किन्नर दुर्गाबाई सहित 12 अभ्यर्थियों ने किये नाम निर्देशन पत्र दाखिल.. स्क्रूटनी आज तथा नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल.. प्रेक्षकों ने लिया सी विजिल कक्ष कंट्रोल रूम का जायजा.. सक्षम एप का उपयोग करें..

आज 12 अभ्यर्थियों ने किये नाम निर्देशन पत्र दाखिल
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 07.दमोह संसदीय क्षेत्र से आज रिटर्निंग आफीसर के समक्ष अपरान्ह 3 बजे तक किन्नर दुर्गाबाई सहित 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। भाजपा तथा कांग्रेस प्रत्याशी ने जहा पुनः नाम निर्देशन पत्रों के सेट जमा किये है वही भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम वाले कुछ लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन जमा किए हैं।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों में डालचंद ने निर्दलीय नंदनलाल निर्दलीय अमित कुमार दुबे इंडियन नेशनल कांग्रेस अमित कुमार दुवे निर्दलीय तरवर सिंह लोधी निर्दलीय तरबर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस रामभजन बंशल समता पार्टी दुर्गाबाई मझवार इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी राहुल नायक निर्दलीय राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी राहुल अहिरवाल निर्दलीय एवं भगवानदास प्रजापति निर्दलीय ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।..

स्क्रूटनी आज तथा नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल.दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर ने कहा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।  स्क्रूटनी आज 05 अप्रैल नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल को तथा मतदान 26 अप्रैल को संपन्न होगा। मतगणना 04 जून को संपन्न होगी तथा 06 जून 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी।

सक्षम एप का उपयोग करें.. दमोह। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं तक आसान पहुंच के लिये सक्षम ऐप बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा है ऐप के माध्यम से मतदाता बनने रजिस्टर्ड कर सकते है ईपिक कार्ड में सुधार कर सकते हैं मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर या अन्य सुविधाओं के लिये आवेदन कर सकते है मतदाता सूची में अपना नाम जाँच सकते हैं पोलिंग बूथ का विवरण देख सकते हैं दिव्यांग स्वयं मतदाता के रूप में चिन्हित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कॉल सेन्टर 1950 पर काल किया जा सकता है।
प्रेक्षकों ने लिया सी विजिल कक्ष कंट्रोल रूम एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एंड कम्युनिकेशन कक्ष का जायजा.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 07 दमोह संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सीरम संबाशिवा राव एवं व्यय प्रेक्षक विनय कुमार कनथेती ने आज कलेक्टर कार्यालय में स्थित सी विजिल कक्ष कंट्रोल रूम एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एंड कम्युनिकेशन कक्ष का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कक्ष में नोडल अधिकारियों से  गतिविधियो एवं  कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित कक्ष के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों ने निर्वाचन के दौरान अपनाई जा रही प्रक्रिया से प्रेक्षक द्वय को अवगत कराया।




Post a Comment

0 Comments