Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण कार्यक्रम हेतु वीरेश सेठ संयोजक.. इधर खड़ैरी पंचकल्याणक के लिए बन रही सुंदर अयोध्यापुरी.. वस्तुओं का सदुपयोग करो उपभोग मत करो मुनि श्री अरह सागर..

 कुंडलपुर कमेटी ने वीरेश सेठ को संयोजक बनाया.. दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में प्रबंधकारणी कमेटी की बैठक आयोजित हुई ।कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण के विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।

कार्यक्रम संयोजक हेतु श्रेष्ठी श्री वीरेश सेठ का नाम प्रस्तावित किया गया। सर्वसम्मति से उन्हें संयोजक चुना गया। राजेश चौधरी ने बड़े बाबा मंदिर निर्माण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई। आगामी आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।
वस्तुओं का सदुपयोग करो उपभोग मत करो मुनि श्री..
दमोह।  जीवन में इंद्रियों और वस्तुओं का सदुपयोग करो उपभोग मत करो पदार्थ पाया है तो यथार्थ की पहचान करो तभी परमार्थ मिल सकता है और अपना  जीवन  सार्थक हो सकता है मानव जीवन को व्यर्थ में मत गांवओ यथार्थ को नहीं जान पाए इसलिए अभी तक संसार के गोरख धंधे में फंसे हैं यह शरीर नाशवान है एक दिन छोड़कर जाने वाला है यह हमें धोखा दे देगा यह यथार्थ हमें जानना होगा आत्मा का कल्याण समाधि में है जिस तरह आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अंतिम समय में अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया ज्ञानी अंदर से खबर लेता है और अज्ञानी संसार की खबर लेता है ज्ञानी अच्छे निमित्त को पड़कर ज्ञान कर अपनी आत्मा का कल्याण कर लेता है वह संसार में उलझता नहीं संसार से उभर जाता है सुख बाहर नहीं अंदर है बाहर नहीं खोजना अंदर खोदना है जो मनुष्य अपनी आत्मा में सुख को खोदता है वह उसे प्राप्त कर लेता है
उपरोक्त उदगार पूज्य मुनि श्री अरह सागर जी महाराज ने दिगंबर जैन धर्मशाला में अपने मंगल प्रवचनों में अभिव्यक्त किए इस मौके पर कुंडलपुर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई महामंत्री नवीन निराला प्रचार मंत्री सुनील वेजीटेरियन धार्मिक मंत्री शैलेंद्र मयूर नन्हे मंदिर कमेटी के महामंत्री रानू खास चक्रेश सराफ राजेश चुनौती शाकाहार उपासना परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रेयांश सराफ विनय विनम्र आदि की उपस्थिति रही मुनि श्री को आहार देने का सौभाग्य खजरी परिवार को प्राप्त हुआ दोपहर में समायक के पश्चात मुनीश्रीका चंद्रगृह डोंगरगढ़ की ओर बिहार हो गया मुनि श्री का रात्रि विश्राम अभाना ग्राम में हुआ
 
खड़ैरी पंचकल्याणक के लिए बन रही सुंदर अयोध्यापुरी
दमोह। सकल दिगंबर जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर, तीर्थधाम ढाईदीप जिनायतन इंदौर एवं श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट खड़ैरी के कुशल मार्गदर्शन में विद्वानो की नगरी खड़ैरी में 6 मार्च से श्री आदिनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए खेल परिसर में सुंदर अयोध्यापुरी बनकर तैयार हो रही है। 

महोत्सव के मीड़िया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया महोत्सव को लेकर सकल समाज में अपार खुशियां एवं उत्साह का वातावरण बना हुआ है प्रतिदिन सौभाग्यशाली परिवारों के साथ घर घर मंगलगान हो रहे हैं, अष्ट कुमारि काओं सहित छप्पन कुमारिकाएं सुंदर सुंदर नृत्यगान की तैयारी कर महोत्सव की अगुवानी हेतु आतुर हैं। सकल समाज सहित धर्म प्रेमियों को घर घर आमंत्रण दिया जा रहा है। शनिवार को महोत्सव समिति द्वारा अनुष्ठान के परम शिरोमणी संरक्षक प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं शिरोमणी संरक्षक पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज चौहान को आमंत्रण दिया गया। 
मंगल महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी पंडितश्री अभिनंदनजी शास्त्री सहित निर्देशक पीयूष शास्त्री जयपुर सहित अन्य विद्वानों का नगर आगमन हो चुका है। नवीन जिन मंदिर श्री सीमंदर स्वामी दिगंबर जिनालय सहित पूरा नगर आकर्षक रोशनी एवं तोरण द्वार से सजाया जा रहा रहे। तीर्थंकर प्रभु के माता पिता सहित सौधर्म, ईशान, कुबेर आदि सभी इंद्रों के निवास पर बधाइयां गाकर मंगल महोत्सव की अनुमोदना की जा रही है।
ये होंगे परम सौभाग्यशाली बंधुवर
- पंचकल्याणक महोत्सव में तीर्थंकर प्रभु के पूज्य माता पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती कुसुम पंडित नरोत्तमदास शास्त्री खडैरी को प्राप्त हुआ जिनके साथ यज्ञनायक अभय शास्त्री श्वेता जैन ग्वालियर, राजा रानियों में मनीष शास्त्री वर्षा जैन खडैरी जयपुर, लालचंद सुन्दरबाई जैन खडैरी, आशीष जैन नेहा जैन खडैरी, अशोक जैन ज्योति जैन खडैरी, अंजीव नीतू जैन जबलपुर, महेंद्र जैन ममता जैन खडैरी, चैतन्य शास्त्री विनीता जैन खडैरी, विवेक जैन शगुन जैन खडैरी, धरमचंद प्रभा जैन खडैरी, शैलेष जैन निधी जैन रामटौरिया, पकंज शास्त्री अजंना जैन खडैरी, कस्तूरबाचंद शास्त्री साधना जैन खडैरी को प्राप्त हुआ। इसी के साथ सौधर्म इंद्र एवं शचि इंद्राणी पंडित माधव शास्त्री रश्मि जैन शाहगढ, कुबेर नीलेश जैन रेशू जैन बकस्वाहा, ईशान इंद्र बाबूलाल जैन मुन्नी जैन खडैरी, सानत इंद्र जिनेन्द्र जैन शशि जैन जबलपुर, माहेन्द्र इंद्र शश्रवण जैन ममता जैन मडावरा, मनीष जैन रमा जैन सागर, ऋषभ जैन नीलू जैन खडैरी दमोह, अभिषेक जैन शुभी जैन केसली, साहिल जैन संगम जैन पथरिया, चेतन शास्त्री विनीता जैन खडैरी सागर, भानू शास्त्री सरिका जैन खडैरी, राजेन्द्र शास्त्री प्रति जैन खडैरी सागर एवं नीतेश जैन निशा जैन खडैरी की सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी को महोत्सव समिति ने शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

0 Comments