Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विश्व महिला दिवस पर जोरशोर से उठी.. संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई की मांग.. महिला उत्थान मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के सैकड़ों साधकों ने.. न्याय यात्रा निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन..

संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई की उठी मांग
दमोह। महिला उत्थान मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति, दमोह के संयुक्त तत्वावधान में निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को उनकी इच्छा अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने एवं शीघ्र रिहाई को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया एवं उसके पश्चात कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री योग वेदांत सेवा समिति के सचिव ब्रजेश पटेल ने बताया कि झूठे आरोपों के तहत 86 वर्षीय संत श्री आशा रामजी बापू को जोधपुर कारागार में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। उन्हें उचित इच्छा अनुसार आयुर्वेदिक उपचार मिले व शीघ्र ससम्मान रिहाई हो क्योंकि बेल हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार भी है।

महिला उत्थान मंडल की वरिष्ठ सदस्य डॉ तुलसा ठाकुर जी ने बताया संत श्री आशारामजी बापू विगत माह में जोधपुर के एम्स अस्पताल में कार्डियक आईसीयू में भर्ती रहे। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 3 गम्भीर ब्लॉकेज हैं। बापूजी को लगातार रक्तस्राव हो रहा है, जिसकी वजह से उनके हीमोग्लोबिन का स्तर लगातार गिरता जा रहा हैं उनकी गम्भीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगायी गयी थी जिसे रद्द कर दिया गया। महिला उत्थान मंडल की प्रवक्ता धनशिका पोपटानी जी ने कहा संत श्री आशारामजी बापू ने अपना सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और राष्ट्रोत्थान में लगा दिया। उनके लोकहितकारी सेवाकार्यों द्वारा करोड़ों लोग लाभान्वित हुए। फिर भी उनके स्वास्थ्य की अत्यंत गम्भीर स्थिति में भी उन्हें अनुकूल, उत्तम और त्वरित इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। 

 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कैदी को खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत देने में उदारता बरती जानी चाहिए। घोटाले, हत्या, बम ब्लास्ट जैसे जघन्य केसों के आरोपियों, दोषियों को भी जब राहत दी जाती है तो निर्दोष संत आशारामजी बापू को उनकी इच्छा के अनुरूप उचित इलाज कराने से क्यों वंचित रखा जा रहा है ? यह उनके मानवाधिकारों व संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जिससे उनके देश-विदेश के करोड़ों साधक शिष्य अत्यंत व्यथित हैं। महिला उत्थान समिति अध्यक्ष श्रीमती कविता चांदनी जी ने कहा जो आरोप लगाए गए है वह झूठे है निराधार है..

पूज्य बापूजी ने देश,धर्म संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है उन्हें उचित उपचार मिले व झूठे केस में शीघ्र रिहाई हो उनकी उम्र 86 वर्ष है ध्यान दिया जाएं। महिला उत्थान मंडल, श्री योग वेदान्त सेवा समिति, युवा सेवा संघ के द्वारा यह मांग की गई कि पूज्य बापूजी को उनकी इच्छानुसार यथोच्छित स्थान पर यथानुकूल चिकित्सा-पद्धति द्वारा उपचार हेतु शीघ्र राहत दी जानी चाहिए व उनके मानवाधिकारों की रक्षा व वृद्धावस्था को देखते हुए उनकी तत्काल शीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु योग्य स्तर पर उचित कार्यवाही की जाए..

Post a Comment

0 Comments