भाभी के प्यार में पागल देवर ने भाई की जान ले ली
छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कवर्धा जिले में एक युवक ने अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया और भाई की मृत्यु के बाद चुपके से अंतिम संस्कार करने को लेकर आतुर था.दरअसल, जिले के थाना कुकदूर इलाके का यह मामला है. बांगर गांव में पंचम सैयाम का बड़ा बेटा बिरसु राम (33 साल) पत्नी और परिवार के साथ खुशी से रहा करता था. लेकिन घर के छोटे बेटे भीम सैयाम की नजर अपने बड़े भाई की पत्नी पर थी. जानकारी लगने से बड़े भाई को काफी परेशान था और अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था.
इसी बीच बिरसु अधिक शराब सेवन करके घर आया. इसी का फायदा उठाकर छोटे भाई भीम सैयाम ने अपने बड़े भाई की तेल से मालिश करने के बहाने से गला दबाकर हत्या कर दी. फिर अपने कुछ करीबियों को जानकारी दी कि बड़े भाई की अचानक अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है. इस सूचना के बाद मृतक भाई के शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चला गया. लेकिन जैसे ही गांववालों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बिरसु की मृत्यु का कारण पूछा, लेकिन छोटे भाई ने अलग-अलग जवाब दिया. इससे गांववालों की नजर में आरोपी छोटे भाई भीम सैयाम संदेह के दायरे में था.
गांववालों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के डर से आरोपी ने मृतक बड़े भाई के शव को घर वापस ले आया. लेकिन पुलिस ने आखिरकार बारीकियों से जांच कर आरोपी छोटे भाई भीम सैयाम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने बताया कि अपनी ही सगी भाभी के प्यार में पड़कर आरोपी भीम सैयाम ने बीते 8 मार्च रात को इस हत्या को अंजाम दिया था. कवर्धा पुलिस ने आरोपी भीम सैयाम को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
छत्तीसगढ़ में आज आएगा धान बोनस का पैसा.. रायपुर: कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज 12 मार्च का दिन अविस्मरणीय होने वाला है। आज छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुण्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
सीएम साय करेंगे कार्य्रकम की अध्यक्षता कृषक
उन्नति योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव
साय करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के
उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम,
दयालदास बघेल, केदार कश्यप, सांसद कांकेर मोहन मंडावी सहित अन्य
जनप्रतिनिधि विशिष्ट होंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी।
इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का
प्रदेशव्यापी शुरूआत 12 मार्च मंगलवार को होने जा रहा है। इस योजना के तहत
किसानों को आदान सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में करने के लिए
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम
आयोजित होंगे।कृषक
उन्नति योजना के तहत किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान के मूल्य के
मान से अंतर की राशि प्रदान की जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य के 24.72 लाख किसानों से 144.92 लाख
मीटरिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई जिसके एवज में किसानों को 31
हजार 914 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को धान के मूल्य
में अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने के साथ ही
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई उक्त गारंटी भी पूरी हो
जाएगी।
0 Comments