Ticker

1 / 1

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की..

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

 चित्तूर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहां तिरुमाला की पहाड़ियों में तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। रंगनायकों के मंडपम में वैदिक विद्वानों ने चौहान को भगवान बालाजी का वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें श्रीवारी तीर्थ प्रसाद भी भेंट किया।



चौहान का दौरा आगामी आम चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मैदान में उतारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ। दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले दशकों में यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बन जाएगा. चौहान ने पहले भी कई बार भगवान वेंकटेश्वर के पहाड़ी मंदिर का दौरा किया था। नवंबर 2020 में भी उन्होंने मंदिर का दौरा किया था। उनकी यात्रा मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण उपचुनाव के एक सप्ताह बाद हुई जहां उनकी सरकार को 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 जीतकर विधानसभा में आरामदायक बहुमत मिला। 

Post a Comment

0 Comments