Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर क्विज प्रतियोगिता, कालेजों में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने विशेष शिविर आज.. एसपी ने फरार आरोपियों पर 36 हजार रू का ईनाम घोषित किया.. सागर मे 4 को सम्मानित होंगे बिजली कंपनी के लाइनमेन..

भारतीय मानक ब्यूरो विषय पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न
दमोह। ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में स्टैंडर्ड क्लब के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें डॉ प्रणव मिश्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। क्विज का आयोजन मेन्टर इरफान खान एवं डॉक्टर मीरा माधुरी महंत द्वारा किया गया।
क्विज में  प्रेरणा जैन यशवंत अहिरवार एवं रिमी जैन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कालेजों में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविर आज एवं 04 मार्च को.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम में दमोह जिले में स्थित सभी महाविद्यालयों में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन आज 02 मार्च एवं 04 मार्च 2024 को किया जायेगा। यह शिविर पीजी कालेज केएन महिला कालेज पॉलीटेक्निक कालेज विजय लाल स्मृति कालेज ओजस्विनी कॉलेज टाइम्स कॉलेज  शासकीय महाविद्यालय हटा तेंदूखेड़ जबेरा पथरिया बटियागढ़ एवं एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में आयोजित किये जायेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित करते हुये कहा है कि अपने.अपने महाविद्यालय में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को सूचित करें ताकि नवमतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जा सके साथ ही संबंधित महाविद्यालय क्षेत्र के बीएलओ महाविद्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की कार्यवाही करने कहा गया है।
एसपी ने 12 प्रकरणों में फरार आरोपियों पर 36 हजार रू का  ईनाम घोषित किया..  दमोह।  पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने दमोह जिले के 12 प्रकरणों में फरार आरोपी संदेही आरोपी एवं अज्ञात आरोपियों पर 3 हजार रूपये के मान से 36 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने 01 आरोपी में 3 हजार रूपये 5 संदेही आरोपियों पर 15 हजार रूपये तथा 6 अज्ञात आरोपियों पर 18 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 771 2022 धारा 306 ताहि 3 ;1 द 3 ;2 5 क 3 ;2 5 एससी एसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी अभिषेक राहुल भारती उम्र 22 साल निवासी कैलाशपुरी थाना विश्वविद्यालय रीवा ;मप्र 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। थाना देहात के अपराध क्रमांक 91 2022 धारा 363  के तहत संदेही आरोपी मुन्नूपाल निवासी नरसिंहगढ़ अपराध क्रमांक 710 22 धारा 363 के तहत संदेही आरोपी वीरेन्द्र मिश्रा निवासी कुमेरिया अपराध क्रमांक 857 2021 धारा 363 के तहत संदेही आरोपी नीरज गौड़ निवासी थाना दमोह देहात अपराध क्रमांक 263 2022 धारा 363 के तहत संदेही आरोपी प्रकाश सिंह लोधी अपराध क्रमांक 740 2022 धारा 363 के तहत संदेही आरोपी अखलेश पिता राजेश अहिरवार निवासी ग्राम आंवरी प्रत्येक पर 3.3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना दमोह देहात अपराध क्रमांक 516 2021 धारा 363  के तहत अज्ञात आरोपी थाना कुम्हारी अपराध क्रमांक 172 23 धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी थाना दमोह देहात अपराध क्रमांक 240 2018 धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 583 2022 धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 681 2014 धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी तथा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 584 धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी प्रत्येक पर 3.3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में जो कोई व्यक्ति कर्मचारी अधिकारी अपहर्ता को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे अपहर्ता की दस्तयाबी एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी ऐसे व्यक्ति को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

लाइनमेन दिवस पर सागर मे सम्मानित होंगे बिजली कंपनी के लाइनमेन.. दमोह।  लाइनमेनों द्वारा विद्युत क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के साथ ही विद्युत क्षेत्र के विकास से देश की तरक्की में किये जा रहें निःस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिये केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली पूर्व विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं मुख्य अभियंता साक्षेद्ध सागर द्वारा लाइनमेनों को सम्मानित किया जाना है।

अधीक्षण अभियंता ;संचा संधा मप्रपूक्षेविवि कं लि दमोह ने बताया 04 मार्च 2024 को मुख्य अभियंता ;साक्षे सागर में आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह में दमोह जिले के विद्युत वितरण कंपनी के चयनित लाइनमेनों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही 04 मार्च को प्रात 11 बजे से दमोह वृत स्तर पर एवं प्रत्येक वितरण केन्द्र स्तर के कार्यालयों में भी कार्यरत् नियमित संविदा एवं आउटसोर्स लाइनमेनों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments