दमोह लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 से प्रारंभ
दमोह। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ होना है, जिसके संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह सुधीर कुमार कोचर ने बताया, कि कल से नामांकन फॉर्म प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे, जिसके भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी तथा 8 अप्रैल तक फॉर्म वापिस लिए जा सकेंगे।
मुनि पुंगव सुधा सागर जी का दमोह जिले में मंगल प्रवेश
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव के नाम से विख्यात श्री सुधा सागर जी महाराज के पावन चरण तेजी के साथ कुंडलपुर की तरफ बढ़ रहे है। छतरपुर जिले की सीमा से आज मुनि श्री का आज दमोह जिले की सीमा में प्रवेश हुआ इस दौरान भक्तों ने मंगल अगवानी की।
मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज कानपुर से पद विहार करते हुए छतरपुर होते हुए दमोह जिले में ग्राम घोघरा थाना मडियादो में मंगल प्रवेश किया है। इस दौरान भक्तों की भीड़ के साथ किशनगढ़ और मड़ियादो थाना पुलिस की भी मौजूदगी रही।
निर्यापक श्रमण समय सागर जी का तेंदूखेड़ा आगमन
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम दीक्षित शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री समय सागर जी महाराज का कोनिजी पाटन से बिहार उपरांत आज दमोह जिले की सीमा में मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर तेंदूखेड़ा नगर में सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों द्वारा मंगल आगवानी की गई। वहीं आचार्य विद्यासागर गौशाला तेंदूखेड़ा में गौ चिकित्सालय का शुभारंभ मुनि संघ के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर दमोह से शक्ल दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधियों तथा दिगंबर जैन पंचायत ने दमोह आगमन श्रीफल अर्पित करते हुए भावी आचार्य तथा निर्यापक श्रमण श्री समय सागर जी का मंगल आशीरवाद प्राप्त किया।
0 Comments