Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पन्ना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय सांसी गिरोह के 08 सदस्यों को पकड़ा, 03 कार, 29 एटीएम कार्ड जप्त.. म.प्र. उ.प्र. छ.ग. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में वारदात कर चुके थे आरोपी..

अन्तर्राज्यीय सांसी गिरोह के 08 सदस्यों को पकड़ा

 पन्ना पुलिस ने ए.टी.एम. कार्ड बदलकर कर बैंक खाता से रुपये आहरित करने वाले अन्तर्राज्यीय सांसी गिरोह के 08 सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त  03  कार, 29 एटीएम कार्ड, नगद 11 हजार रूपए एवं 06 मोबाईल कुल मशरूका कीमती करीब 15 लाख 61 हजार रूपए का जप्त  किया गया है। आरोपियों द्वारा म.प्र. के अलावा उ.प्र.,छ.ग., राजस्थान, हरियाण, दिल्ली सहित कई राज्यों मे ए टी एम बदलकर पैसे निकालने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैपुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारागुरूवार को पत्रकार वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी गई।

घटना का विवरण -दिनांक 28/01/2024 को फरियादी मुकेश यादव पिता धीरज प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी माधवपुर रैपुरा द्वारा थाना रैपुरा में रिपोर्ट की गई की मैं दिनांक-  19/01/2024 को अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए कटनी रोड में स्थित एटीएम बूथ में गया था । एटीएम बूथ में पहुंचकर मैने पैसे निकालने का प्रयास किया था, लेकिन पैसे नहीं निकल रहे थे । तभी एटीएम के पास खड़े तीन व्यक्ति एटीएम के अंदर आए और उनमें से एक व्यक्ति मुझसे बोला कि आप अपना एटीएम कार्ड मुझे दो मैं प्रयास करता हूं शायद पैसे निकल आए । मैंने विश्वास में आकर अपना एटीएम कार्ड उस व्यक्ति को दे दिया। उस व्यक्ति ने एटीएम बूथ से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसे नहीं निकले तो उसने मुझे एटीएम कार्ड वापस करते हुए कहा कि पैसे नहीं निकल रहे है। मैं एटीएम कार्ड लेकर वापस घर चला गया कुछ समय बाद मोबाइल में आने वाले मैसेज के माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे खाते से 05 बार में कुल 1,23,999 रुपए आहरित कर लिए गए हैं। उसके बाद जब मैने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि मेरा एटीएम कार्ड बदल गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा  में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध क्रमांक 24/22 धारा 420 ता0हि0 का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-  थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक मनोज यादव द्वारा  घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया । उक्त मामले में फरियादी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की जानकारी एवं गिरफ्तारी करने तथा आरोपियों द्वारा आहरित की गई राशि को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रैपुरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेश अनुसार गठित पुलिस टीम की सहायता एवं आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस साइबर सेल टीम को गठित पुलिस टीम के साथ कार्यवाही में शामिल किया गया । मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के प्रयास किए गए साथ ही घटनास्थल के आसपास एवं एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया । सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया । उक्त संदेहियों की पहचान हेतु मुखबिर तन्त्र सक्रिय किए गए एंव अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहे हुलिया के एक व्यक्ति की पहचान राजथल थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा तरफ के रूप मे हुई ।
पुलिस टीम द्वारा राजथल थाना नरनौंद जिला हरियाण से उक्त संदेही व्यक्ति को पूंछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया । संदेही व्यक्ति का नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम सुनील सांसी पिता बलवान सांसी उम्र 30 साल निवासी राजथल थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा का होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही व्यक्ति से  घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक मैं अपने 07 अन्य साथियों के साथ रैपुरा पन्ना तरफ आया था, जहां पर हम लोगों ने कटनी रोड में स्थित एटीएम बूथ में जाकर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से कुल 123999 आहरित किए थे । उक्त पैसों को हम सभी लोगों ने आपस में बांट लिया था । आरोपी द्वारा बताया गया कि अन्य 07 लोग मेरे साथ घटना कारित करने आऐ थे उनमे से 03 लोग गाङी नम्बर HR08AD8384 से मध्यप्रदेश तरफ एवं 04 लोग गाङी नम्बर DL4CAU0194 से इसी प्रकार की घटना कारित करने उत्तर प्रदेश तरफ गए हुए है।  आरोपी के बताएं अनुसार मामले में शामिल अन्य आरोपियों में से 03 आरोपियों को थाना रैपुरा क्षेत्रान्तर्गत कटनी रोड से एवं  अन्य 04 आरोपियों को बनारस हाईवे  उ.प्र. तरफ से पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया । पुलिस टीम  द्वारा आरोपियों से पूँछताछ किए जाने पर  बताया गया कि पन्ना जिले के अलावा म0प्र0 के कटनी, छतरपुर, सतना व अन्य जिलों सहित उ.प्र.,छ.ग., राजस्थान, दिल्ली के कई जिलो मे घटना कारित की गई । पूछताछ दौरान और भी अन्य मामलों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है । आरोपियों को आज दिनाँक 14/03/2024 को  गिरफ्तार कर माननीय न्याया0 पेश किया जा रहा है ।
नाम पता आरोपी..
01. सुनील सांसी पिता बलवान सांसी उम्र 30 साल निवासी राजथल थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा
02. राजा उर्फ राजकुमार सांसी पिता रणपत सांसी उम्र 32 साल निवासी राजथल थाना नारनौद जिला हिसार हरियणा
03. सतीष जाट पिता कपूर सिहं उम्र 32 साल निवासी पङाना जिला जिन्द हरियाण 
04. अभिषेक पिता जयभगवान नायक उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर कैथल जिला कैथल हरियाणा
05. निन्नू उर्फ राजपास सांसी पिता बीर सिहं उर्फ बिस्सा सांसी उम्र 35 साल निवासी कापङों थाना नारनौद जिला हिसार हरियणा हाल अनाज मण्डी पुलिस चौकी के पास हांसी हरियाणां
06.संदीप पिता रोशन सांसी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मशूदपुर जिला हिसार हरियाणा हाल अनाज मण्डी पुलिस चौकी के पास हांसी हरियाणां
07. रोशन लाल पिता फूलाराम सांसी उम्र 61 साल निवासी श्रीनगर कालोनी मिर्जापुर रोड हिसार हरियाणां
08. अमित पिता रोशन लाल सांसी उम्र 29 साल निवासी श्रीनगर कालोनी मिर्जापुर रोड हिसार हरियाणां
जप्त सामग्रीः-  
01. सेन्ट्रो कार नम्बर HR21N7758 किमती करीब 05 लाख 
02. बलेनो कार नम्बर HR08AD8384 किमती करीब 05 लाख
03. स्विफ्ट कार नम्बर DL4CAU0194 किमती करीब 05 लाख
04. अलग – अलग व्यक्तियों के नाम के  29 ATM कार्ड 
05. नगद 11 हजार रूपए 
06. 04 बङे एवं 02 छोटे मोबाईल किमती करीब 50 हजार रूपए
तरीका ए वारदातः-
01. आरोपियों द्वारा भीङभाङ वाले इलाकों के एटीएम बूथ जो अपना निशाना बनाते है ।
 02.  आरोपियों के द्वारा हमेशा बुजुर्ग व्यक्ति, बच्चा या ऐसे व्यक्ति को अपना टारगेट बनाते है जिनको ज्यादा जानकारी नही होती है।
03. आरोपियों द्वारा व्यक्ति के बगल मे जाकर पैसा निकालने की कहकर, या अन्य बहाना बनाकर एटीएम ले लेते इसके बाद एटीएम एक्सचेंज कर लेते है ।
 04.  आरोपियों द्वारा कम समय मे बङा ट्रान्जिक्शन करने के लिए आरोपी अपने साथ POS मशीन लिए रहते है जिससे तत्काल कार्ड स्वैप करके पैसा अन्य खातों मे ट्रान्सफर कर देते है । 

सराहनीय योगदानः- उनि0 मनोज यादव थाना प्रभारी रैपुरा, उनि0 अनिल सिहं (प्रभारी सायबर सेल), सउनि0 पूर्णानंद मिश्रा, यशवंत , सायबर सेल से  प्र0आर0 नीरज रैकवार, राहुल सिहं, आशीष अवस्थी आर0 धर्मेन्द्र सिहं, राहुल पाण्डेय, एंव थाना रैपुरा से प्र0आर0 बालमकुन्द, आर0 बच्चू सिंह,अनिल, राजेश, गौरव रोहित का सराहनीय योगदान रहा जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 30  हजार रूपए के इनाम से पुरूष्कृत करने कि घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments