कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 4 को पकड़ा
दमोह। अवैध हथियारों पर अंकुश लगाते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक रिवाल्वर मय कारतूस के एक पिस्टल चार चाकू एवं एक तलवार बरामद करते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली में शुक्रवार दोपहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि एसपी श्री सुनील तिवारी द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया था। एएसपी संदीप मिश्रा एवं सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया गया।
जिसके तारतम्य में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई फिल्टर तलैया की टंकी के पास दो लड़के रिवाल्वर एवं चाकू लिये खड़े है। जो कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उनको पकड़ा और नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम बटी उर्फ ब्रजेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति उम्र 20 साल निवासी पुटेरा वार्ड 3 दमोह एवं राहुल पिता मुकेश रजक उम्र 20 वर्ष निवासी अंबरी बरखेरा थाना हिण्डोरिया दमोह का होना बताया।
आरोपी बंटी उर्फ ब्रजेश प्रजापति के कब्जे से रिवाल्वर मय दो कारतूस के जत की गयी एवं आरोपी राहुल रजक के कब्जे से लोहे का बटनदार चाकू जम किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 117/24 धारा 25/27,25(2) आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा शरद अहिरवार व हेमंत पटैल का अवैध हथियारों के काम में संलित होना बताया जो विवेचना के दौरान आरोपी शरद अहिरवार एवं हेमंत पटैल को गिरफ्तार किया गया है एवं शरद अहिरवार से एक पिस्टल एवं हेमत पटेल से एक तलवार एवं 03 चाकू बरामद किये गये, आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
0 Comments